रुद्रपुर। उधम सिंह नगर पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. रुद्रपुर में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने की टीम यूपी के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पास के करीब 10 लाख रुपए की स्मैक बरामद हुई है। वहीं जसपुर कोतवाली पुलिस ने 6 लाख रुपए की लीसा के साथ दो लोगों को अरेस्ट किए है। उधम सिंह नगर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने दोनों मामलों का खुलासा किया। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ब्लॉक रोड से बाइक सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की जब तलाशी ली गई तो उनके पास से 106.74 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 लाख रुपए आंकी गई है। आरोपी के पास से पुलिस दो फोन और 13 हजार रुपए भी बरामद हुए है. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अकरम और मो. उमर निवासी गुलडिया थाना मीरगंज बरेली यूपी बताया. आरोपी बरेली से ही ये स्मैक लाए थे, जिसे वो उधमसिंह नगर जिले में खपाने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स नेने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
जसपुर कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अवैध लीसा। पहाड़ों से तराई में लीसे की तस्करी करने वाले दो तस्करों को जसपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस ने एक केंटर से 270 कनस्तर लीसा भी बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक जसपुर कोतवाली पुलिस सुतमिल के पास चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस टीम को एक केंटर आता हुआ दिखाई दिया. टीम ने रोक कर जब केंटर की तलाशी ली तो उसमे रखे 270 कनस्तर में लीसा भरा हुआ पाया गया। इसके बाद टीम ने माल से संबंधित पत्रावली दिखाने को कहा तो आरोपी सकपका गए. इसके बाद पुलिस ने केंटर सहित दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम किशोर पांडे निवासी ग्राम चिन्तपुर थाना कालाढूंगी जिला नैनीताल और हरजीत सिंह निवासी देवलचोड थाना कालाढूंगी बताया। आरोपियों ने बताया की वह लीसे की खेप श्रीनगर से बाजपुर ला रहे थे, आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।







