रायपुर थाना क्षेत्र में स्कूटी सवार दो बहनों से बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े पर्स छीन लिया। गनीमत रही कि गले में टंगा पर्स झपटे जाने के बावजूद स्कूटी सवार महिला ने संतुलन संभाल लिया, वरना हादसे का डर था। पर्स में दो मोबाइल रखे थे। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों के जरिये बाइक सवार बदमाशों का सुराग लगाने की कोशिश कर रही है। थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि वारदात 11 सितंबर की सुबह हुई। इस संबंध में तुनवाला निवासी रितू आनंद की शिकायत पर शनिवार को मुकदमा दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता ने बताया है कि वह छोटी बहन के साथ स्कूटी से सुबह करीब 10:30 बजे कहीं जा रही थीं। रास्ते में पीछे से नीले रंग की बाइक पर दो युवक तेज रफ्तार में आए और उनके गले से पर्स छीनकर भाग गए। रितू के पति पंकज ने बताया कि घटना में रितु और उनकी बहन को कोई चोट नहीं आई है। उन्होंने वारदात के समय स्कूटी को संभाल लिया था।
गिरने से बाल-बाल बची स्कूटी पर दो बहनों का पर्स झपटा
RELATED ARTICLES