Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeअपराध262 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार एसटीएफ और पुलिस की...

262 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

उत्तराखंड एसटीएफ (एंटी नारकोटिक्स) और किच्छा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 262 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों अभियुक्त बरेली के रहने वाले हैं और बरेली से हेरोइन लेकर रुद्रपुर पहुंचे थे।प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ (एंटी नारकोटिक्स) कुमाऊं यूनिट, पवन स्वरूप के नेतृत्व में बृहस्पतिवार की देर शाम को थाना किच्छा क्षेत्र में संयुक्त कार्रवाई की गई।

इस दौरान आजाद नगर स्थित शिव मंदिर के सामने दरऊ, किच्छा के पास से दो हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान उनके कब्जे से 262 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई।पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे यह हेरोइन शाहबुद्दीन से लेकर आए हैं, जो रायनवादा, बरेली का रहने वाला है। इसके अलावा पूछताछ में कई अन्य ड्रग्स तस्करों के नाम सामने आए हैं, जिन पर अलग से कार्रवाई की जाएगी। अभियुक्तों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच भी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त:
चमन बाबू (30) पुत्र नेम चंद, निवासी रायनवादा, थाना बहेड़ी, जिला बरेली।
मोहम्मद शादाब अंसारी (23) पुत्र मोहम्मद यूनिस अंसारी, निवासी मुंडिया जागीर, थाना देवरनियां, जिला बरेली।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments