हल्द्वानी कोतवाली पुलिस और एसओजी ने शुक्रवार को दो जगहों से बनभूलपुरा के आशिफ मलिक उर्फ आशू और गौजाजाली के सलिक अहमद को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से नशे के 248 इंजेक्शन बरामद किए गए। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। ये लोग जल्द मुनाफा कमाने के लालच में लोगों को नशा बेच रहे थे।
शुक्रवार को पुलिस रामपुर रोड स्थित गन्ना सेंटर के पास पहुंची तो यहां संदिग्ध अवस्था में खड़े आशिफ मलिक उर्फ आशू निवासी लाइन नंबर 14 वार्ड 23 बनभूलपुरा को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उसके पास से नशे के दो सौ इंजेक्शन बरामद हुए।पुलिस ने बताया कि आशिफ यह इंजेक्शन बहेड़ी रोडवेज स्टेशन के पास से किशन नाम के व्यक्ति से खरीदता है। मुनाफा के लालच में वह इसे लेकर हल्द्वानी आया था। इसके बाद पुलिस बरेली रोड पर इंडियन बैंक के सामने पहुंची। यहां से पुलिस ने सलिक अहमद निवासी गौजाजाली उत्तर, थाना बनभूलपुरा को पकड़ा। उसके पास से 48 इंजेक्शन मिले।
लगातार हो रही तस्करी
01 फरवरी – हल्द्वानी के लक्ष्मी टाॅकीज के पास से उलफत अली को 17 नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया
23 फरवरी – जेल से जमानत पर छूटकर आए दानिश को नशे के 37 इंजेक्शनों के साथ पकड़ में आया।
05 मार्च – तीनपानी बाईपास के पास पुलिस ने मोहम्मद मुशीर और मोहम्मद अनस के पास से 250 बरामद किए।
09 मार्च – लालकुआं पुलिस ने इंद्रानगर मोहम्मदी चौक से समीर को नशे के 49 इंजेक्शन के साथ पकड़ा।
10 मार्च – सुभाष नगर के बैरियर के पास से शाहबाज, रिजवान अंसारी, साहिल उर्फ जुनैद, फैजान मलिक के पास से 340 इंजेक्शन बरामद हुए।
23 मार्च – बनभूलपुरा से मोहम्मद फुरकान को पकड़ाकर 21 इंजेक्शन पुलिस ने बरामद किए।
12 मई – तीनपानी के निकट से माजिद अली के पास से नशे के करीब एक दर्जन इंजेक्शन बरामद किए।
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत सभी थानाध्यक्षों को नशे के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश है। इसी कड़ी में दो स्थानों से दो युवकों को नशे के 248 इंजेक्शन के साथ पकड़ा गया। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। – पीएन मीणा, एसएसपी