हल्द्वानी। पुलिस ने दो तस्करों को 20.19 ग्राम स्मैक समेत गिरफ्तार किया है। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बृहस्पतिवार रात रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो से मो.फरमान निवासी वार्ड-24 गफूर बस्ती को 14.08 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं कोतवाल राजेश यादव और एसएसआई रोहताश सिंह सागर के नेतृत्व में शुक्रवार को चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान जीतपुर नेगी जंगल से लगे गोरापड़ाव बाईपास रोड से हिमांशु आर्या निवासी पंचायतघर रामपुर रोड को 6.11 ग्राम स्मैक समेत गिरफ्तार किया गया। कोतवाल के अनुसार बरामद स्मैक की कीमत चार लाख रुपये आंकी गई है।
चार लाख की स्मैक समेत दो तस्कर गिरफ्तार
RELATED ARTICLES