Tuesday, December 16, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डएक्सपायर दवाएं मिलने पर दो स्टोर बंद कराए गए

एक्सपायर दवाएं मिलने पर दो स्टोर बंद कराए गए

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने ड्रग विभाग के साथ सोमवार को त्यागी रोड स्थित जय कॉम्प्लेक्स में विभिन्न मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बिना लाइसेंस स्टोर संचालन, एक्सपायर दवाएं मिलने व अन्य अनियमितताओं के कारण दो स्टोर को सील कर दिया। प्राधिकरण सचिव सीमा डुंगराकोटी ने बताया कि निरीक्षण टीम ने होलसेल और रिटेल मेडिकल स्टोरों में लाइसेंस, फार्मासिस्ट रिकॉर्ड, कोल्ड स्टोरेज सुविधा, एक्सपायर दवाएं, उनके निपटारे की प्रक्रिया व नारकोटिक्स ड्रग्स के संबंध में आवश्यक विषयों पर पूछताछ की। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान चार मेडिकल स्टोरों की जांच की गई, जिनमें से दो स्टोरों पर गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर उन्हें बंद कराया गया। सचिव ने बताया कि मेड एट डोर मेडिकोज में गंभीर अनियमितताएं मिलीं। जहां फार्मासिस्ट कृष्णा जखमोला अनुपस्थित थीं। रैक में कई दवाएं एक्सपायर पाई गईं। नारकोटिक्स दवाओं का अलग रजिस्टर नहीं बना था। फ्रिज में तापमान डिस्प्ले नहीं पाया गया। एक्सपायर दवाओं के अलग से स्टोरेज की सुविधा भी नहीं पाई गई। वहां तमाम दवाएं फर्श पर रखी थीं। इस कारण स्टोर को उसी समय बंद करवाया गया और क्रय-विक्रय पर भी रोक लगाई गई।

यह रोक तब तक जारी रहेगी, जब तक संस्था अनियमितताओं को दूर कर ड्रग विभाग को स्पष्टीकरण उपलब्ध नहीं कराती।उसी कॉम्प्लेक्स में एक अन्य स्टोर की जांच की गई, जहां गंदगी और सीलन पाई गई। जांच पर पाया गया कि स्टोर का लाइसेंस ही नहीं बना था। लाइसेंस न होने और अन्य अनियमितताओं पर कड़ी आपत्ति जताते हुए निरीक्षण टीम ने स्टोर को उसी समय सील बंद कराया। इसके अलावा एसआर फार्मा में फ्रिज में कई एक्सपायर दवाएं मिलीं। रैक पर भी कई दवाएं एक्सपायर पाई गईं। फ्रिज में तापमान डिस्प्ले नहीं था। उन्हें चेतावनी दी गई। रिया मेडिकोज में दवाओं का रख-रखाव व्यवस्थित पाया गया, लेकिन कुछ दवाएं फर्श पर मिलीं। निरीक्षण टीम ने इस पर सख्त आपत्ति जताई। दूसरी ओर मदान मेडिकोज में निरीक्षण के दौरान अधिक गंदगी और सामान अव्यवस्थित पाया गया। स्टोर को साफ-सफाई रखने और दवाओं को व्यवस्थित रूप से रैक में रखने के निर्देश दिए गए।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments