Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डतेज रफ्तार दो टैक्सियां टक्कर सात घायल दो रेफर

तेज रफ्तार दो टैक्सियां टक्कर सात घायल दो रेफर

नैनीताल। नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर रूसी के पास तेज रफ्तार के चलते दो टैक्सियों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। दुर्घटना में दोनों टैक्सी में सवार सात लोग चोटिल हुए, जिनमें से दो लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद रेफर किया गया है।राजस्थान निवासी राजेंद्र चौधरी टैक्सी (आरजे 19 टीबी 1562) से राजस्थान के पर्यटकों को घुमाने नैनीताल आया हुआ था। बृहस्पतिवार को वह पर्यटकों को लेकर लौट रहा था। रूसी हनुमान मंदिर के पास विपरीत दिशा से आ रही टैक्सी (यूके 03टीए 1464) से उनकी टक्कर हो गई। हादसे में दोनों टैक्सियों में सवार सात लोग घायल हो गए। हादसे की वजह से मार्ग पर जाम भी लग गया।

डायल 112 पर मिली सूचना के बाद पहुंचे एएसआई सुनील कुमार और चीता कांस्टेबल अमित गहलोत ने घायलों को 108 की मदद से बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। साथ ही वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारु कराया।इधर हादसे में घायल ज्योलीकोट निवासी हेमा देवी और करिश्मा को हायर सेंटर रेफर किया गया है। एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि राजस्थान से आए पर्यटकों में संतोष कुमार शर्मा उनकी पत्नी दुर्गा शर्मा और बेटा पंकज शर्मा और लोकल टैक्सी में चालक आनंद प्रसाद, स्नो निवासी अभिषेक टांक, ज्योलीकोट निवासी हेमा देवी और करिश्मा सवार थे। उन्होंने बताया कि फिलहाल किसी पक्ष की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments