नानकमत्ता। थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि इसी वर्ष जनवरी माह में विडौरा मझोला निवासी सरस्वती देवी के घर से चोरों ने जेवर व नकदी चोरी कर ली थी। नवंबर में पक्की खमरिया निवासी बलदेव सिंह उर्फ बिल्लू के घरेलू नौकर ने जेवर व नकदी चोरी की थी। पुलिस ने दोनों चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन की। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने चोरी का खुलासा करने के लिए सीओ खटीमा विमल रावत के निर्देशन में टीम गठित की थी। सोमवार को प्रतापपुर पुलिस चौकी इचार्ज राजेंद्र पंत ने पुलिस कर्मियों व एसओजी के सहयोग से ग्राम सुंदरपुर थाना नानकमत्ता निवासी रणजीत सिंह व ग्राम बंदरला थाना असंध जिला करनाल हरियाणा निवासी गुरमीत सिंह को ग्राम सुंदरपुर से दबोच लिया। आरोपियों के पास से चोरी गए सोने की दो चेन, चार अंगूठी, चार कान के टॉप्स, एक मंगलसूत्र ओर 6600 रुपये बरामद किए।
घरों से आभूषण चुराने वाले दो चोर गिरफ्तार
RELATED ARTICLES







