काठगोदाम से जम्मूतवी जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस समेत दो ट्रेनें चार दिन निरस्त रहेंगी। पूर्वात्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के सीनियर डीसीएम संजीव शर्मा ने बताया कि ट्रेनों को अपरिहार्य कारणों से निरस्त किया गया है। उन्होंने बताया कि काठगोदाम से चलने वाली ट्रेन 12207 काठगोदाम-जम्मूतवी एक्सप्रेस सात व 14 अक्तूबर को निरस्त रहेगी। 12208 जम्मूतवी-काठगोदाम एक्सप्रेस पांच व 12 अक्तूबर को नहीं चलेगी। 12210 काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस काठगोदाम से छह व 13 अक्टूबर को नहीं चलेगी। 12209 कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम एक्सप्रेस सात व 14 अक्टूबर को रद्द रहेगी।
गरीब रथ एक्सप्रेस समेत दो ट्रेनें चार दिन रहेंगी निरस्त
RELATED ARTICLES