इस दौरान दो चालकों को शराब पीकर वाहन चलाने पर गिरफ्तार किया गया। साथ ही वाहनों को सीज किया गया। इसके अलावा अन्य अभियोग में भी वाहनों का चालान किया गया। एआरटीओ राजेंद्र विराटिया ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध पुलिस और परिवहन विभाग ने संयुक्त अभियान चलाया। एआरटीओ राजेंद्र विराटिया और सीओ मसूरी अनुज कुमार ने मसूरी मार्ग पर शुक्रवार रात को एल्कोमीटर से चालकों की जांच की।इस दौरान परिवहन कर अधिकारी एमडी पपनोई के साथ पुलिस व परिवहन विभाग की टीम मौजूद रही।
नशे में वाहन चलाने पर दो वाहन सीज और दो गिरफ्तार
RELATED ARTICLES