Sunday, December 21, 2025
advertisement
Homeअपराधदो शातिर गिरफ्तार लूट का विरोध करना बना मर्डर की वजह मंगलौर...

दो शातिर गिरफ्तार लूट का विरोध करना बना मर्डर की वजह मंगलौर कैब ड्राइवर हत्याकांड का खुलासा

रुड़की। मंगलौर कोतवाली पुलिस को बीती 21 जुलाई की सुबह करीब 3 बजे लंढौरा क्षेत्र से सूचना मिली कि थिथौला गांव में सड़क किनारे एक गन्ने के खेत में किसी अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. देखने में लग रहा है कि उक्त व्यक्ति के गोली मारी गई है। इस सूचना तत्काल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। मामले की छानबीन की। साथ उन्होंने उच्चाधिकारियों को भी घटना के मामले से अवगत कराया. जिसके बाद मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया। कुछ समय बाद ही पुलिस को मंगलौर कस्बे में एक गाड़ी टैक्सी नंबर स्विफ्ट UP 16 KT-2599 लावारिस हालत में खड़ी होने की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बारीकी से निरीक्षण किया. पुलिस को मृतक के पास से बरामद हुए मोबाइल से संपर्क करने पर परिजनों से जानकारी मिली कि उक्त मृतक जिसका नाम चंद्रपाल था. वह ओला कैब चलाने का कार्य करता था. उसकी कार को दो व्यक्तियों ने बुक किया था. इसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने शिकायत की। जिसके आधार पर मंगलौर पुलिस ने 2 व्यक्तियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की। हरिद्वार जिले की मंगलौर कोतवाली पुलिस ने टैक्सी चालक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपोयों के पास से लूटी हुई गाड़ी की चाबी, कागजात व 500 रुपये, एक तमंचा, एक जिन्दा कारतूस और तीन खोखा कारतूस बरामद किये हैं. टैक्सी चालक की हत्या की वजह लूट की योजना में अड़चन बनी। पुलिस अब आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी कर रही है।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने घटना के खुलासे के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया। कांवड़ मेले की व्यस्तता के चलते पुलिस ने मुखबिर तंत्र को एक्टिव करने के साथ-साथ सीआईयू रुड़की से इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस सपोर्ट मांगा। इसके बाद पुलिस टीम ने दो हत्यारोपियों शौरभ पुत्र वीर सिह निवासी ग्राम आमराडा भौजपुर मेरठ और सन्नी पुत्र राम किशोर निवासी हस्तिनापुर मखदूमपुर मेरठ उत्तर प्रदेश को देवबंद रोड से दबोचने में सफलता हासिल की ये थी हत्या के पीछे की वजह: पुलिस पूछताछ में पता चला कि सौरभ पेशे से ट्रक चालक है। वह हाईस्कूल पास है. क्लीनर सन्नी पांचवीं तक पढ़ा है. इन्होंने लूट के इरादे से मेरठ से हरिद्वार के लिए ओला कैब बुक की। इस सफर के दौरान लंढौरा क्षेत्र में सुनसान स्थान देखकर आरोपियों ने गाड़ी लूटने की कोशिश की। इस दौरान गाड़ी चालक चंद्रपाल ने विरोध किया। जिसके बाद दोनों ने उसे गोली मार दी. इसके बाद दोनों आरोपियों ने चंद्रपाल के पास रखे 2400 रुपये निकाल लिये। वे कार लेकर मंगलौर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे. जहां उन्होंने गाड़ी खड़ी कर दी.एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया सौरभ और सन्नी नामक दो व्यक्तियों ने लूट के इरादे से ओला कैब बुक की. लंढौरा के पास सुनसान जगह पर पहुंच कर लूट करने की कोशिश की। जिसका कैब चालक ने विरोध किया. विरोध करने पर उन्होंने चालक को गोली मार दी. जिसमें उसकी मौत हो गई।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments