स्कूटी व दुकान से चोरी के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवकों से स्कूटी व चोरी का अन्य सामान बरामद किए हैं। घमंडपुर निवासी अनिल ने थाना रानीपोखरी में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस को बताया कि बीते 19 व 20 अक्तूबर की रात को अज्ञात चोरों ने उनके खोखे का ताला तोड़ कर वहां से कुछ सामान, नकद राशि व स्कूटी पर हाथ साफ कर लिया। थानाध्यक्ष विकेंद्र चौधरी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पता चला कि दो युवक चोरी की स्कूटी और अन्य सामान लेकर घमंडपुर से रानीपोखरी की ओर आ रहे हैं। पुलिस ने दोनों युवकों को घमंडपुर जंगल रोड पर पकड़ लिया। युवकों से स्कूटी व अन्य सामान भी बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी की स्कूटी को उन्होंने जंगल में छुपाया था। दोनों आरोपियों की पहचान सुलेमान अंसारी उर्फ मनीष और साहिल निवासी ग्राम घमंडपुर के रूप में हुई है।
चोरी के आरोप में दो युवक गिरफ्तार
RELATED ARTICLES