बागेश्वर जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी से चरस और दूसरे से कीड़ा जड़ी बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस और वन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।मंगलवार को एसपी चंद्रशेखर आर घोड़के ने पत्रकारों को बताया कि कोतवाली पुलिस, एसओजी और एएनटीएफ की टीम कपकोट क्षेत्र से आने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक दोपहिया वाहन को रोका गया।
वाहन सवार गिरीश सिंह (32) निवासी भाटनीकोट, बागेश्वर के कब्जे से 502 ग्राम चरस और विक्रम सिंह (21) निवासी वाछम, कपकोट के पास से 45.55 ग्राम कीड़ा जड़ी (यारसा गंबू) बरामद की गई।पुलिस दोनों आरोपियों को कोतवाली लाई। आरोपी गिरीश के खिलाफ धारा-8/20/60 एनडीपीएस और विक्रम के खिलाफ धारा 26(छ)/41/42 भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। एसपी घोड़के ने कहा कि सीओ अजय लाल साह के नेतृत्व में पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया है। उन्होंने संयुक्त टीम को 2000 रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा भी की।