बाजपुर। हरिद्वार से कांवड़ लेने गए बरहैनी के दो युवक गंगा में नहाते समय बह गए। शनिवार को ड्रोन से करीब 20 किमी के दायरे में दोनों की तलाश की गई लेकिन उनका पता नहीं चल सका। बीते 31 जुलाई को बरहैनी से कांवड़ियों का जत्था हरिद्वार के लिए रवाना हुआ था। बृहस्पतिवार को गंगा में युवक घेरा बनाकर स्नान कर रहे थे। इस दौरान तेज बहाव के चलते अभय और वीरेंद्र बह गए। ग्रामीणों ने बताया कि गंगा में बहे दोनों कांवड़ियों के परिजन हरिद्वार में है।
गंगा में बहे दो युवकों का तीसरे दिन नहीं चला पता
RELATED ARTICLES