विकासनगर। डाकपत्थर स्थित वीर शहीद केसरी चंद्र राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में समान नागरिक संहिता जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र – छात्राओं, शिक्षकों और एनसीसी कैडेट्स को कानून के महत्व को समझाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डीएस नेगी ने कहा यूसीसी न केवल कानूनी सुधार का माध्यम है बल्कि यह सभी नागरिकों के बीच समानता और एकरूपता स्थापित करने का सशक्त कदम है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में यूसीसी का क्रियान्वयन राज्य की प्रगति का प्रतीक बनेगा। मुख्य वक्ता डॉ. अमित गुप्ता ने समान नागरिक संहिता की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, विकास यात्रा और वर्तमान संदर्भ में उसके महत्व पर विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया यूसीसी संविधान के अनुच्छेद 44 से प्रेरित है और विवाह, तलाक, उत्तराधिकार जैसे व्यक्तिगत मामलों में समान कानून लागू करके सामाजिक असमानताओं को समाप्त करेगा। इस अवसर पर डॉ. कृतिका नेगी, डॉ. राधेश्याम गंगवार, डॉ. अविनाश भट्ट, उज्ज्वल आदि ने भी अपने विचार रखे।
नागरिकों के बीच समानता स्थापित करेगा यूसीसी
RELATED ARTICLES







