उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने पेपर लीक विवाद के बाद अपनी आगामी भर्ती परीक्षाओं को पूरी तरह पारदर्शी और सुरक्षित बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। आयोग ने सहकारी निरीक्षक एवं सहायक विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा की नई तिथि 16 नवंबर घोषित कर दी है। इस परीक्षा के लिए इस बार आयोग ने पेपर लीक की किसी भी संभावना को खत्म करने के लिए फुलप्रूफ मास्टर प्लान तैयार किया है।
आयोग के सचिव डॉ. शिवकुमार बरनवाल ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 45 पदों के लिए अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। परीक्षा मूल रूप से 5 अक्तूबर को प्रस्तावित थी, किंतु कुछ कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया था। अब परीक्षा 16 नवंबर को आयोजित की जाएगी और एडमिट कार्ड जल्द जारी होंगे। आयोग ने परीक्षा केंद्रों का पुनर्निर्धारण करने का निर्णय लिया है।
नई व्यवस्था के अंतर्गत केवल सरकारी शिक्षण संस्थानों—जैसे विश्वविद्यालय, राजकीय महाविद्यालय और सरकारी पॉलिटेक्निक—को ही परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। इन परीक्षा केंद्रों का संयुक्त निरीक्षण पुलिस और मजिस्ट्रेट की टीम करेगी। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की बायोमीट्रिक उपस्थिति से लेकर पूरी तलाशी प्रक्रिया वहीं पूरी की जाएगी।
आयोग के अध्यक्ष जी.एस. मर्तोलिया ने कहा कि “हमने आगामी परीक्षाओं के लिए कुछ अहम बदलाव किए हैं। पूर्व के निजी परीक्षा केंद्रों को इस बार शामिल नहीं किया जाएगा। सभी केंद्रों की कड़ी निगरानी की जाएगी और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी।”
जैमर पर होगी विशेष बैठक
स्नातक स्तरीय परीक्षा में जैमर की विफलता के बाद आयोग ने इस तकनीकी कमज़ोरी को दूर करने पर जोर दिया है। पिछले वर्ष कई केंद्रों पर 4-जी जैमर कार्य नहीं कर पाए थे, जिससे 5-जी नेटवर्क चालू रहा। इस मुद्दे पर अमर उजाला ने विशेष रिपोर्ट प्रकाशित की थी। अब आयोग ने इस बार जैमर संबंधी व्यवस्थाओं को अपनी शीर्ष प्राथमिकता में रखा है।
27 और 28 अक्टूबर को आयोग की बैठक सरकारी कंपनी ईसीआईएल और बायोमीट्रिक मशीन उपलब्ध कराने वाली कंपनी के अधिकारियों के साथ होगी, जिसमें सभी कमियों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
परीक्षा केंद्रों पर रात से तैनात रहेंगे सुरक्षाकर्मी
आयोग ने निर्देश दिया है कि परीक्षा से एक रात पहले ही प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। पुलिस और मजिस्ट्रेट संयुक्त रूप से केंद्र की दीवारों की ऊंचाई, प्रवेश व निकास द्वार की सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे। जैमर का ट्रायल एक दिन पहले किया जाएगा। यदि किसी स्थान पर तकनीकी कमी पाई गई तो संबंधित उपकरण तुरंत बदले जाएंगे। इसके लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट, परीक्षा समन्वयक और केंद्र पर्यवेक्षक जिम्मेदार होंगे।
प्रवेश द्वार पर होगी पूरी जांच
इस बार परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर ही सभी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। चेकिंग, बायोमीट्रिक सत्यापन और पहचान पत्र जांच के बाद ही अभ्यर्थी को अंदर प्रवेश मिलेगा। किसी अनधिकृत व्यक्ति को भीतर जाने की अनुमति नहीं होगी। यदि किसी को विशेष अनुमति दी भी जाए, तो उसकी कड़ी जांच होगी।
परीक्षा का लाइव टेलीकास्ट
यूकेएसएसएससी ने घोषणा की है कि समूह-ग भर्ती परीक्षा का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। आयोग मुख्यालय में विशेष कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा, जिससे हर परीक्षा केंद्र की गतिविधियों पर रियल-टाइम निगरानी रखी जाएगी।
केवल एक ही पाली में परीक्षा
आयोग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा दो पालियों में नहीं बल्कि केवल एक ही पाली में आयोजित की जाएगी। आयोग ने ऐसे सभी दावों को खारिज किया है जिनमें दो पाली की बात कही गई थी।
पुस्तकालय भर्ती की चयन सूची जारी
यूकेएसएसएससी ने उप-पुस्तकालयाध्यक्ष, पुस्तकालय सूचना सहायक, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष और सूचीकार के पदों की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर विभाग को चयन सूची भेज दी है। अब विभाग स्तर पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। साथ ही आयोग समूह-‘ग’ की अन्य भर्ती परीक्षाओं का नया कैलेंडर भी शीघ्र जारी करेगा।