दून अस्पताल की आईपीडी के मरीजों को इन दिनों अल्ट्रासाउंड के लिए परेशान होना पड़ रहा है। आईपीडी मरीजों के पिछले दो दिन से अल्ट्रासाउंड बंद हैं। शनिवार को करीब 15 से 20 मरीजों के अल्ट्रासाउंड नहीं हो पाए।शुक्रवार को आईपीडी के अल्ट्रासाउंड कक्ष में पानी भरने की वजह से यहां पर मरीजों के अल्ट्रासाउंड नहीं हो पाए। ऐसे में कई मरीजों को वापस होना पड़ा था। हालांकि शनिवार को बारिश नहीं हुई और एक दिन पहले का पानी भी सूख गया था लेकिन रेडियोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. सौरभ सच्चर ने यह कहकर अल्ट्रासाउंड करने से मना कर दिया कि जब तक व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं होंगी तब तक अल्ट्रासाउंड नहीं किए जाएंगे।
ऐसे में शनिवार को भी आईपीडी मरीजों के अल्ट्रासाउंड नहीं हो सके। इससे भर्ती मरीजों को बहुत परेशानी उठानी पड़ी। कुछ मरीजों ने ओपीडी में जाकर अल्ट्रासाउंड करवाए तो किसी को निजी सेंटर जाना पड़ा। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि शुक्रवार को खिड़की से पानी कमरे में आ गया था, खिड़की में जाली लगने के बाद पानी आने की संभावना नहीं रहेगी। ऐसे में सोमवार से अल्ट्रासाउंड हो सकेंगे।I