बागेश्वर/कांडा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांडा में अल्ट्रासाउंड नहीं हो सके। जिला अस्पताल में जांच के लिए पहुंचे नौ लोगों के नाम प्रतीक्षा सूची में शामिल किए गए। रेडियोलॉजिस्ट डॉ. कुमार अमित स्वास्थ्य कारणों से अवकाश पर रहने से सीएचसी में सेवा बाधित रही। वह सप्ताह के पांच दिन जिला अस्पताल में और शुक्रवार को सीएचसी कांडा में ड्यूटी देते हैं। रेडियोलाॅजिस्ट की कमी होने के कारण सीएचसी कांडा और जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सेवा लोगों की नहीं मिल सकी। जिला अस्पताल में जांच कराने पहुंचे नौ लोगों के नाम प्रतीक्ष सूची में शामिल कर शनिवार की तिथि दी गई। सीएमओ डॉ. कुमार आदित्य तिवारी ने बताया कि निदेशालय से रेडियोलॉजिस्ट की मांग की गई है। व्यवस्था के तौर पर अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड किए जा रहे हैं।
जिला अस्पताल और सीएचसी कांडा में नहीं हुए अल्ट्रासाउंड
RELATED ARTICLES