Wednesday, November 5, 2025
advertisement
Homeखास खबरसंघ लोक सेवा आयोग - एनडीए, एनए 2 परीक्षा का रिजल्ट जारी...

संघ लोक सेवा आयोग – एनडीए, एनए 2 परीक्षा का रिजल्ट जारी हुआ आज 699 उम्मीदवार हुए पास

यूपीएससी द्वारा साझा की गई सूची के अनुसार, अनमोल ने एनडीए और एनए 2 परीक्षा 2023 में टॉप किया है, जबकि विनीत और मौपिया पायरा क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर आए हैं।
699 उम्मीदवार हुए सफल
आयोग ने कहा कि 699 उम्मीदवारों ने सेना, वायु सेना और नौसेना विंग के तहत राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के 152वें और भारतीय नौसेना अकादमी के 114वें पाठ्यक्रम के लिए अर्हता प्राप्त की है। रिजल्ट नोटिस में कहा गया है कि इन पाठ्यक्रमों की शुरुआत के बारे में अधिक जानकारी रक्षा मंत्रालय की वेबसाइटों – join Indianarmy.nic.in, join Indiannavy.gov.in और Career Indianairforce.cdac.in पर घोषित की जाएगी।
यूपीएससी एनडीए, एनए 2 टॉप 20 रैंक धारक उम्मीदवार
अनमोल
विनीत
मउपिया पायरा
पटना सुमंत
रोहित प्रकाश
प्रभात पांडे
सहजप्रीत सिंह
माधवेन्द्रसिंह कवीन्द्रसिंह जद
अरुण प्रताप सिंह
सुनंद कुमार
नवजोत सिंह गिल
कुणाल
पार्थ सहरावत
साहस संदीप राऊत
हर्षित कश्यप
अनुजा तिवारी
हसीन जमान
आदित्य
सर्वेश बरनवाल
आदित्य राज
यूपीएससी ने कहा कि सभी अनुशंसित उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है और उनकी जन्मतिथि, शैक्षिक योग्यता आदि का समर्थन करने वाले प्रमाण पत्र जमा करने पर निर्भर है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments