हल्द्वानी। यूपीसीएल की टीम ने शुक्रवार को बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाकर 42.50 लाख की वसूली की और 28 बिजली कनेक्शन काटे। ईई शहर प्रदीप कुमार ने बताया कि बिजली कर्मियों ने 8.50 लाख के बिलों की वसूली कर 14 कनेक्शन काटे। वहीं ईई ग्रामीण बेगराज सिंह ने बताया कि 10 हजार से अधिक वाले बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान 34 लाख का राजस्व वसूलने के साथ ही 14 कनेक्शन काटे गए।
यूपीसीएल ने 42.50 लाख वसूले 28 कनेक्शन काटे
RELATED ARTICLES