Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डछात्राओं को कलावा और टीके से रोकने पर हंगामा

छात्राओं को कलावा और टीके से रोकने पर हंगामा

कोटाबाग (नैनीताल)। पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटाबाग में पढ़ने वाली छात्राओं को बीते कुछ दिनों से विद्यालय में कलावा बांधकर और चंदन का टीका लगाकर आने पर महिला शिक्षक मना कर रही थी। इस पर छात्राओं ने अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की। बुधवार को क्षेत्र के लोगों ने विद्यालय पहुंचकर विरोध किया तो हंगामा हुआ। बाद में माफी मांगने पर मामला शांत हुआ। विद्यालय पहुंचे विश्व हिंदू परिषद और अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने छात्राओं को कलावा बांधने और टीका लगाने से रोकने का कारण पूछा तो शिक्षिका भड़क गई। हिंदी पढ़ाने वाली इस शिक्षक से प्रधानाचार्य के कक्ष में काफी कहासुनी हुई।

कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि इस तरह से छात्राओं की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होने दिया जाएगा। काफी देर तक बहस होने पर महिला शिक्षक व विद्यालय प्रशासन ने अपनी गलती मानी। प्रधानाचार्य ने आश्वासन दिया कि इस तरह की घटना दोबारा से विद्यालय में नहीं होगी। इस दौरान नवीन पांडे, मोहित बोनियाल, हरीश ढौंडियाल, दिनेश त्रिपाठी, कुलदीप तड़ियाल, कमल बोहरा, सुमित सुयाल, नीरज बिष्ट, राज निगलटिया, अजय चबडाल, नितिन शर्मा, हर्षित, उदय, जीतू आदि मौजूद रहे। मामला मेरे संज्ञान में नहीं है, छात्राओं को कलावा और चंदन का टीका लगाकर आने पर किसी तरह की रोक नहीं है। इस मामले की जांच की जाएगी। – हवलदार प्रसाद, खंड शिक्षा अधिकारी, कोटाबाग

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments