बाजपुर। गांव महेशपुरा में दूषित पानी, खोदी गई सड़कों की मरम्मत का कार्य सही रूप से नहीं होने से गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा किया। इस दौरान पहुंचे जल निगम के जेई प्रभात कुमार का घेराव किया गया। ग्रामीणों और निगम अधिकारियों के बीच तीखी झड़प हुई। सूचना पर पहुंचे पूर्व दायित्वधारी राजेश कुमार ने ग्रामीणों को समझाकर शांत किया। भाजपा नेता राजेश कुमार ने सांसद अजय भट्ट से फोन पर बात कर अवगत कराया, जिस पर सांसद ने मामले की जांच करने के आदेश दिए। सांसद ने कहा कि कार्य पूरा होने पर ही ठेकेदार को भुगतान किया जाएगा। गांव महेशपुरा में जल जीवन मिशन के तहत करीब चार करोड़ 81 लाख 47 हजार की लागत से ओवर हैड वाटर टैंक का निर्माण कराया गया है। टैंक से गांव महेशपुरा, दोराहा सहित पूरे गांव में पानी की सप्लाई सुचारू हो गई है लेकिन ग्रामीणों की शिकायत है कि पेयजल पाइप लाइन जगह जगह क्षतिग्रस्त है जिससे लीकेज होने से दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है।
पाइप बिछाने के लिए गांव की सड़कों को खोदकर क्षतिग्रस्त कर दिया है। दोबारा खोदाई कर पेयजल लाइन डाली जा रही है जिससे गांव के मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं।बृहस्पतिवार को सड़कों की मरम्मत सही रूप से नहीं होने और दूषित पानी को लेकर ग्रामीणों ने खूब हंगामा किया। ग्रामीणों ने जेई प्रभात कुमार का घेराव किया। भाजपा नेता राजेश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी की जीरो टॉलरेंस वाली भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार का सवाल ही नहीं है। कुमार ने बताया कि सांसद भट्ट ने अधिकारियों को जांच कर कार्रवाई करने निर्देश दिए हैैं। वहां किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष नवदीप कंग, राकेश गुप्ता, राधे सैनी, फुरकान रजा, रूपचंद सैनी, शेर सिंह रावत, बृजकिशोर सैनी, बाबू चंद्रा, उस्मान आदि रहे।







