गोरखपुर। गीडा में बन रहे प्रदेश के पहले स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (एसआईएचएम) का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। अगले माह तक इसके तैयार होने की संभावना है। 48.39 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन इस भवन का लगभग 96 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है।गोरखपुर का टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर तेजी से आगे बढ़ा है। औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) कार्यालय के सामने बन रहे एसआईएचएम में अगले शैक्षिक सत्र से होटल एंड टूरिज्म मैनजमेंट से जुड़े डिप्लोमा और डिग्री के पाठ्यक्रम संचालित होना शुरू हो जाएगा। कार्यदायी संस्था के रूप में सी एंड डीएस यूनिट-14 की ओर से यह कार्य 26 सितंबर 2023 को शुरू किया गया था। पहले चरण में दो ब्लॉकों में प्रशासनिक कक्ष, क्लास रूम, कॉमन हॉल, किचन के अलावा अंडरग्राउंड पार्किंग, इलेक्ट्रिफिकेशन, फायर सेफ्टी, पाइपलाइन आदि के कार्य शामिल हैं। उप निदेशक पर्यटन राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि एसआईएचएम का निर्माण कार्य अगले माह पूरा हो जाएगा, इस समय फिनिशिंग का काम चल रहा है। अगले माह के बाद कभी भी इसका लोकार्पण हो सकता है। दूसरे चरण में तेजी से ब्वॉयज एंड गर्ल्स हॉस्टल बनाया जा रहा है।
अगले माह तैयार हो जाएगा यूपी का पहला एसआईएचएम
RELATED ARTICLES