बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल की ओपीडी और सर्जरी अगले महीने दो दिन बंद रहेगी। विश्वविद्यालय की ओर से इसका आदेश जारी कर दिया गया है। चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी विश्वजीत साहा की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि दो अक्तूबर को गांधी जयंती और 20 अक्तूबर को दीपावली के उपलक्ष्य में ओपीडी और सर्जरी की सेवा बंद रहेगी।
वाराणसी से होकर कामाख्या जाएगी पूजा स्पेशल
रेलवे प्रशासन की ओर से दशहरा, दीपावली और छठ पूजा को लेकर 05625/05626 कामाख्या-रोहतक-कामाख्या पूजा स्पेशल गाड़ी चलाई जा रही है। रोहतक से चलने वाली यह साप्ताहिक गाड़ी वाराणसी में सोमवार को दोपहर 12.20 बजे पहुंचेगी। साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 28 सितंबर से 9 नवंबर तक हर रविवार को रोहतक से रात 10.10 बजे प्रस्थान कर दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ़, प्रयागराज और वाराणसी होते हुए औड़िहार, गाजीपुर सिटी, बलिया, छपरा, सोनपुर होते हुए तीसरे दिन मंगलवार को अपराह्न 3.30 बजे कामाख्या पहुंचेगी।
आज काशी आएंगे कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना
वित्त, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना शनिवार को 3:10 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे। उनके आगमन की सूचना जिला प्रशासन के पास आ गई है। अधिकारियों के अनुसार यहां से वे जवाहर नगर स्थित प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय जाएंगे। जहां जनसंवाद करेंगे। शाम 4:45 बजे सर्किट हाउस में जीएसटी बचत उत्सव अभियान के तहत पत्रकारों से बातचीत करेंगे। इसके बाद शाम 5:45 बजे शहर के किसी बाजार में व्यापारियों से जीएसटी को लेकर बातचीत करेंगे। इसके बाद शाम 6 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से लखनऊ रवाना हो जाएंगे।
निशुल्क पालतू कुत्ता जांच शिविर कल
विश्व रैबीज दिवस (28 सितंबर) पर नगर निगम की ओर से पालतू कुत्तों के स्वास्थ्य की जांच एवं पंजीकरण के लिए एक विशेष निशुल्क शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर नगर निगम वाराणसी सिगरा में रविवार को सुबह 9 बजे से अपराह्न 2 बजे तक चलेगा। नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी डॉ. संतोष पाल ने बताया कि शिविर में बाहर से आए विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम पालतू कुत्तों के स्वास्थ्य की जांच करेगी। साथ ही कुत्तों को आवश्यक दवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। पालतू कुत्तों का पंजीकरण भी किया जाएगा।