Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डकाम की खबर अब दो दिन रहेगी बैंककर्मियों की देशव्यापी हड़ताल बैंक...

काम की खबर अब दो दिन रहेगी बैंककर्मियों की देशव्यापी हड़ताल बैंक के जरूरी काम निपटा लीजिए

सप्ताह में पांच दिवसीय बैंकिंग लागू करने समेत 12 सूत्री मांग के लिए बैंककर्मी अगले सप्ताह सोमवार और मंगलवार को हड़ताल पर रहेंगे। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने 24 और 25 मार्च को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। इसी के समर्थन में उत्तराखंड के बैंककर्मियों ने भी हड़ताल का फैसला लिया है।मंगलवार को न्यू कैंट रोड स्थित उत्तरांचल बैंक इम्पलाइज यूनियन के कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए यूनियन के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन ने बताया कि यूनियंस के तहत देशभर के बैंककर्मियों के नौ संगठनों ने दो दिवसीय हड़ताल का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि बैंक में पांच दिवसीय बैंकिंग, रिक्त पदों पर भर्ती, लंबित मुद्दों का समाधान समेत 12 सूत्री मांगों के लिए बैंककर्मी लंबे समय से आंदोलनरत हैं। लेकिन, सरकार उनकी मांगों को अनदेखा कर रही है।यूनियन के संयोजक इंद्र सिंह रावत व गोपाल तोमर ने बताया, देशभर में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में करीब एक लाख 40 हजार पद रिक्त है। इसमें से उत्तराखंड में करीब सात फीसदी पद खाली पड़े हैं। उधर, आरबीआई, बीमा कंपनियों समेत पूरे वित्तीय क्षेत्र के कर्मचारी पांच दिन कार्य कर रहे हैं। ऐसे में बैंकों में भी पांच दिन की बैंकिंग को लागू किया जाए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments