Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डउस्मान का मुस्लिम समुदाय ने किया बहिष्कार

उस्मान का मुस्लिम समुदाय ने किया बहिष्कार

नैनीताल। 12 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म के आरोपी उस्मान का मुस्लिम समुदाय ने बहिष्कार करने का एलान किया है। अंजुमन इस्लामिया कमेटी ने प्रेसवार्ता कर इसकी घोषणा की। साथ ही प्रशासन से आरोपी को कड़ी सजा दिलाने की भी मांग की। वहीं कमेटी ने पीड़िता के उपचार और पढ़ाई की भी जिम्मेदारी ली है।मल्लीताल में बालिका से दुष्कर्म की हर ओर निंदा हो रही है। मुस्लिम समुदाय ने घटना की कड़ी निंदा की है। साेमवार को अंजुमन इस्लामिया कमेटी अध्यक्ष शोएब अहमद व अन्य लोगों ने मल्लीताल रजा क्लब में बैठक की। इसमें उन्होंने बालिका के साथ हुई घटना को निंदनीय बताते हुए आरोपी मो. उस्मान को कड़ी सजा दिलाने की मांग की। शोएब अहमद ने कहा कि बच्ची के साथ हुए कृत्य से मुस्लिम समाज भी उतना ही आक्रोशित है जितना कि शहरों के अन्य लोग। आरोपी ने मुस्लिम समाज ही नहीं, बल्कि शांत फिजा वाले नैनीताल का भी नाम खराब किया है। कहा कि पूरा मुस्लिम समाज आरोपी का बहिष्कार करता है।

आरोपी को समाज से बेदखल किया जाता है। आरोपी से मुस्लिम समाज का कोई भी व्यक्ति संबंध नहीं रखेगा। कमेटी की ओर से एलान किया गया कि वह पीड़िता के इलाज की जिम्मेदारी ले रहे हैं। साथ ही पीड़िता के आगे के जीवन को बेहतर बनाने के लिए उसकी शिक्षा का पूरा खर्च मुस्लिम समाज वहन करेगा।इस दौरान अंजुमन इस्लामिया कमेटी के उपाध्यक्ष दानिश सिद्दीकी, हारून खान पम्मी, जनरल सेकेटरी हामिद अली, सचिव जमाल अहसान, रईस खान, कासिफ जाफरी, अरसी जमाल शनि, गुलरेज, सुहेल, फारुख सिद्दीकी, इरशाद हुसैन, नसीम अहमद, आसिम गुड्डू, यूसुफ खान, शाहनवाज अहमद, फैसल व समीर मौजूद रहे।

बाहरी लोगों का सत्यापन करने की मांग की
अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष ने बाहरी क्षेत्रों से आकर शहर का माहौल बिगाड़ने वालों का सत्यापन कराने की मांग की है। कहा कि बाहरी व्यक्ति किसी भी समाज का हो सत्यापन में यदि कोई गलत मिले तो उसे शहर से बाहर किया जाए। उन्होंने शहर के पर्यटन कारोबार को दोबारा पटरी पर लाने के लिए अमन चैन बनाए रखने की अपील भी की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments