ग्राम बनियाना से एक महिला रोगी को चकराता के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छोड़कर वापस लौट रही यूटिलिटी 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में वाहन चालक सिचाड़ गांव निवासी गजेंद्र सिंह चौहान पुत्र मातबर सिंह चौहान की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने मृतक के शव को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। घटनाक्रम के मुताबिक सोमवार की देर रात लगभग एक बजे चकराता के बनियाना गांव निवासी एक महिला की तबीयत खराब हो गई। जिसे रात के समय ही यूटिलिटी से चकराता के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया।
रोगी को स्वास्थ्य केंद्र छोड़कर वापस लौट रही यूटिलिटी मंगलवार की सुबह लगभग चार बजे भंडाराथात के समीप स्थित नुड़ाया छानी से अनियंत्रित होकर पचास मीटर गहरी खाई में गिर गई।इस दौरान वाहन में मौजूद ग्राम सिचाड़ निवासी चालक गजेंद्र सिंह चौहान (27) पुत्र मातबर सिंह चौहान की मौके पर मौत हो गई। पांच घंटे बाद सुबह करीब नौ बजे चकराता की ओर से आ रहे ग्रामीणों की नजर खाई में स्थित झाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त वाहन पर पड़ी। ग्रामीणों ने पुलिस व एसडीआरएफ को इसकी सूचना देकर खुद भी मौके पर जाकर झाड़ियों में तलाश शुरू कर दी। जहां चालक मृत अवस्था में मिला। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ व पुलिस की टीम ने मृतक के शव को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।