देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री करन माहरा के तीन वर्षों के सफल एवं सक्रिय कार्यकाल के उपलक्ष्य में शुक्रवार को कांग्रेसजनों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयाँ दीं। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्री नवीन जोशी के नेतृत्व में अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता श्री माहरा के आवास पर एकत्रित हुए और उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके नेतृत्व की सराहना की।
श्री नवीन जोशी ने इस मौके पर कहा कि श्री करन माहरा का तीन वर्षीय कार्यकाल संगठन की दृष्टि से अत्यंत सफल और प्रेरणादायक रहा है। उन्होंने कहा कि माहरा ने न केवल कांग्रेस के सांगठनिक ढांचे को मजबूती दी, बल्कि प्रदेश के कोने-कोने में जाकर कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया और युवाओं को नेतृत्व के लिए प्रेरित किया।
महामंत्री जोशी ने बताया कि माहरा के कुशल नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मुखर आवाज़ उठाई, कई जनांदोलनों का संचालन किया और जनता के बीच कांग्रेस की विचारधारा को मजबूती से स्थापित किया।
उन्होंने कहा कि श्री माहरा का अनुभव, संगठन के प्रति निष्ठा और जनहित के मुद्दों पर स्पष्ट दृष्टिकोण पार्टी के लिए आने वाले समय में एक मजबूत आधारशिला साबित होगा। उनका नेतृत्व न केवल कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत है, बल्कि आने वाले चुनावों में पार्टी को मजबूती देने में भी सहायक सिद्ध होगा।
इस अवसर पर अजीत शर्मा, आशीष नोटियाल, विकास शर्मा, विशाल मौर्य, आशीष विश्वकर्मा और ललित बत्री सहित अनेक वरिष्ठ एवं युवा कांग्रेसजन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सभी ने श्री करन माहरा के कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।