Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डउत्तराखंड में 'डिजिटल स्वतंत्र पत्रकार संघ' का गठन, राजेश ‘पोल खोल’ बहुगुणा...

उत्तराखंड में ‘डिजिटल स्वतंत्र पत्रकार संघ’ का गठन, राजेश ‘पोल खोल’ बहुगुणा बने प्रदेश अध्यक्ष

देहरादून, 16 जून 2025।
उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया पर स्वतंत्र रूप से कार्य कर रहे पत्रकारों को एक साझा और संगठित मंच प्रदान करने के उद्देश्य से ‘डिजिटल स्वतंत्र पत्रकार संघ’ का विधिवत गठन कर दिया गया है। राजधानी देहरादून में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान इस नए संगठन की नींव रखी गई, जिसमें प्रदेशभर से आए अनेक डिजिटल व सोशल मीडिया पत्रकारों ने भागीदारी निभाई।

बैठक के दौरान सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार राजेश ‘पोल खोल’ बहुगुणा को संगठन का प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। साथ ही संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करते हुए अन्य प्रमुख पदाधिकारियों की भी घोषणा की गई। इनमें ‘पहाड़ी’ शहजाद अली को महासचिव, अजय नौटियाल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी में नीरज पाल, अफरोज खान, बृजेश पंवार, दीप प्रकाश पंत, नंदनी मोदी, वीरेंद्र बिष्ट, और विकास जोशी को शामिल किया गया है।

संगठन की स्थापना के मौके पर मौजूद पत्रकारों ने एक स्वर में कहा कि यह मंच डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों की मान्यता, सुरक्षा, और अधिकारों की लड़ाई के लिए एक मजबूत आधार सिद्ध होगा। वक्ताओं ने कहा कि आज डिजिटल और सोशल मीडिया पारंपरिक मीडिया की तरह ही जनसंचार का प्रभावी माध्यम बन चुका है, ऐसे में इस क्षेत्र में कार्यरत पत्रकारों को एकजुट और संगठित करना समय की मांग है।

नव-निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष राजेश ‘पोल खोल’ बहुगुणा ने कहा,

“यह संगठन किसी व्यक्ति विशेष का नहीं, बल्कि सभी स्वतंत्र डिजिटल पत्रकारों का साझा मंच होगा। हमारा उद्देश्य है कि सोशल मीडिया पत्रकारों की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक प्रभावी तरीके से पहुंचाया जाए और उनके अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित की जाए।”

उन्होंने आगे कहा कि संगठन निकट भविष्य में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में विस्तार करेगा, जिला स्तरीय समितियों का गठन किया जाएगा और पत्रकारों के लिए प्रशिक्षण, सुरक्षा, तथा सहयोग कार्यक्रम चलाए जाएंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि संगठन की सभी कानूनी और प्रशासनिक कार्यवाहियों को शीघ्रता से पूर्ण किया जाएगा।

बैठक में पर्वतवाणी लाइव के संपादक राजेश बहुगुणा, लोकसाक्ष्य से शहजाद अली, भारत न्यूज़ लाइव से अजय नौटियाल, देवभूमि लाइव टीवी से नीरज पाल सहित कई अन्य वरिष्ठ व नवोदित पत्रकारों ने भाग लिया।

उपस्थित प्रमुख पत्रकारों में शामिल रहे:
हितेश शर्मा, प्रशांत चौधरी, आशीष रावत, शिववर्धन सिंह, दीप प्रकाश पंत, विकास जोशी, हेमंत माहरा, सुबोध डंगवाल, धीरज पाल सिंह, ओमप्रकाश रूडोला, विक्रम बिष्ट, अंशिका वर्मा, नंदनी मोदी, अमित देवल, बृजेश पवार, अंकित गैरोला, औरव सिंह, अफरोज खान आदि।

महासचिव ‘पहाड़ी’ शहजाद अली ने कहा कि संगठन आने वाले समय में पत्रकारों को कानूनी सहायता, डिजिटल सुरक्षा जागरूकता, और राज्य स्तर पर उनकी भूमिका को सुदृढ़ करने के लिए कई पहल करेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments