Wednesday, November 5, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डउत्तराखंड क्रांति दल के मेयर प्रत्याशी ने देहरादून बार में अधिवक्ताओं से...

उत्तराखंड क्रांति दल के मेयर प्रत्याशी ने देहरादून बार में अधिवक्ताओं से मांगा समर्थन

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) के मेयर पद के प्रत्याशी कप्तान वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने देहरादून बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं से आगामी चुनावों में अपने पक्ष में मतदान करने की जोरदार अपील की। बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने इस अवसर पर कप्तान बिष्ट का गर्मजोशी से स्वागत किया।

अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए विशेष योजनाओं का वादा

अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कप्तान बिष्ट ने कहा कि यदि उन्हें नगर निगम का मेयर बनने का मौका मिला, तो अधिवक्ताओं के कल्याण को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने वादा किया कि नगर निगम की नीतियां और योजनाएं बनाते समय बार एसोसिएशन से परामर्श लिया जाएगा।

उन्होंने कहा, “देहरादून बार एसोसिएशन का एक गौरवशाली इतिहास है, और इसे एक आदर्श बार बनाने का संकल्प उक्रांद ने लिया है। अधिवक्ताओं के लिए विशेष योजनाओं के तहत किसी अधिवक्ता की मृत्यु पर उनके परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके अलावा, बार एसोसिएशन के लिए एक क्लब बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा, जो अधिवक्ताओं और उनके परिवारों के कार्यक्रमों के लिए पर्याप्त सुविधाएं प्रदान करेगी।”

शहर की स्वच्छता और विकास पर फोकस

कप्तान बिष्ट ने देहरादून को साफ-सुथरा और व्यवस्थित शहर बनाने का वादा किया। उन्होंने कहा कि नगर निगम की कार्यशैली को बदलते हुए शहर को कैंट छावनी की तरह स्वच्छ और सुंदर बनाया जाएगा।

वरिष्ठ नेताओं ने बार एसोसिएशन की भूमिका को सराहा

कार्यक्रम में उक्रांद के केंद्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय ने बार एसोसिएशन की सराहना करते हुए कहा, “देहरादून में जब भी सकारात्मक बदलाव हुए हैं, उनमें बार एसोसिएशन ने अहम भूमिका निभाई है। भविष्य में पार्टी की मुख्य योजनाएं बार एसोसिएशन के सुझावों को ध्यान में रखकर बनाई जाएंगी।”

वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी

इस मौके पर उक्रांद के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इनमें केंद्रीय महामंत्री एडवोकेट किरण रावत कश्यप, केंद्रीय संगठन महामंत्री सेवानिवृत्त कर्नल सुनील कोटनाला, केंद्रीय महिला अध्यक्ष सेवानिवृत्त मेजर संतोष भंडारी, कप्तान सेवानिवृत्त चंद्र मोहन सिंह गढ़िया, सूबेदार मेजर सेवानिवृत्त महिपाल सिंह पुंडीर, आशुतोष नेगी, अतुल जैन और जितेंद्र योगेश पपने प्रमुख रूप से शामिल थे।

आगामी चुनावों के लिए अहम रणनीति

कार्यक्रम को उक्रांद की चुनावी रणनीति का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया जा रहा है। पार्टी का मानना है कि बार एसोसिएशन और अधिवक्ताओं का समर्थन उन्हें देहरादून महानगर में निर्णायक बढ़त दिला सकता है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments