हल्द्वानी। प्रमाण पत्रों में रिपोर्ट न लगाने के मामले में स्थानीय प्रशासन की ओर से लेखपालों को नोटिस जारी करने का उत्तराखंड लेखपाल संघ ने विरोध जताया है। संघ का कहना है कि इस मामले में वह प्रदेश भर के पदाधिकारियों से रायशुमारी कर आंदोलन की रूपरेखा तय करेंगे। विभिन्न मांगों को लेकर लेखपालों ने प्रमाण पत्रों पर रिपोर्ट लगाने का बहिष्कार किया है। इस कारण अधिकतर तहसील क्षेत्रों में आय, जाति, हैसियत व जन्म मृत्यु जैसे प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं। प्रमाण पत्र बनवाने तहसीलों में पहुंच रहे लोगों को बैरंग लौटना पड़ रहा है। लेखपालों के बहिष्कार को देखते हुए मंगलवार को हल्द्वानी के उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा ने हल्द्वानी और लालकुआं के लेखपालों को नोटिस जारी किए थे। उत्तराखंड लेखपाल संघ के प्रदेश महामंत्री तारा चंद्र घिल्डियाल का कहना है कि लेखपाल यह नहीं चाहते कि प्रमाण पत्र न बनें। वह चाहते हैं कि उनकी समस्याएं हल हों जो कि उत्तराखंड के अलग राज्य बनने के बाद से अब तक नहीं हुई हैं। कहा कि इस संबंध में पदाधिकारियों से वार्ता की जा रही है। वार्ता के बाद आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी।
नोटिस जारी होने से गुस्से में उत्तराखंड लेखपाल संघ
RELATED ARTICLES