Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डउत्तराखंड मदरसा बोर्ड की आज से परीक्षाएं

उत्तराखंड मदरसा बोर्ड की आज से परीक्षाएं

जसपुर। उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद की ओर से होने वाली अरबी-फारसी की परीक्षाएं शनिवार से शुरू हो रही हैं। 667 परीक्षार्थियों के लिए नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परिषद के चेयरमैन मुफ्ती शमून कासमी की ओर से उप रजिस्ट्रार मो. ओबेदुल्ला अंसारी ने बताया कि अरबी-फारसी की मुंशी, मौलवी और आलिम की परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होकर तीन मई तक संपन्न होंगी। सुबह आठ बजे से 11 बजे तक एक ही पाली में परीक्षा का कार्यक्रम तय किया गया है। ऊधमसिंह नगर जिले में पांच, हरिद्वार में दो, देहरादून और नैनीताल में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 27, 28 अप्रैल एवं दो मई को तीन दिन का अवकाश भी रहेगा। परीक्षा में मुंशी के 145, मौलवी के 295 एवं आलिम के 227 परीक्षार्थी शामिल हैं। मदरसा बदरूल उलूम के परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक मुफती शमीम अख्तर ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। शुक्रवार को परीक्षा के एडमिट कार्ड वितरित किए गए।

यहां होंगी परीक्षाएं
जनपद ऊधमसिंह नगर में मदरसा जामिया अरबिया अहलेसुन्नत बदरूल उलूम जसपुर, मदरसा इस्लामिया मिस्सरवाला जसपुर, मदरसा गरीब नवाज केलाखेड़ा, मदरसा फैजुल मुस्तफा रजा पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, मदरसा गौसिया इस्लामनगर खटीमा, हरिद्वार में मदरसा अरबिया रहमानिया रुड़की, मदरसा नूर साबरी इंटर काॅलेज नसीरपुर कला एवं देहरादून में मदरसा मौलाना अबुल कलाम आजाद व नैनीताल में मदरसा इशातुल हक किदवई नगर हल्द्वानी।

सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का होगा पालन : मुफ्ती शमून
उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के चेयरमैन मुफ्ती शमून कासमी ने बताया कि राज्य में इस बार फाजिल और कामिल की परीक्षाएं संपन्न नहीं कराई जा रही हैं। इनकी डिग्रियों को सुप्रीम कोर्ट ने असंवैधानिक बताया है। यूजीसी नियमों के अनुसार यूजी और पीजी की डिग्री केवल विश्वविद्यालयों की ओर से जारी की जा सकती हैं। बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पालन करते हुए इन कोर्सों को बंद करने का फैसला लिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments