Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डउत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग को मिला नया उपाध्यक्ष, श्रीमती फरजाना ने संभाला कार्यभार

उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग को मिला नया उपाध्यक्ष, श्रीमती फरजाना ने संभाला कार्यभार

देहरादून, 24 जून 2025 | आज दिनांक 24 जून 2025 को उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग को एक नया नेतृत्व मिला, जब श्रीमती फरजाना ने आयोग के मा0 उपाध्यक्ष पद का विधिवत् रूप से अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण किया। यह नियुक्ति शासनादेश संख्या 367/टप्प्.ठ.1/2025/55;स.क./2002 टीसी प्ट;ई.67910, दिनांक 24 जून 2025 के क्रम में संपन्न हुई।

उल्लेखनीय है कि आयोग में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पिछले काफी समय से रिक्त चल रहे थे। हाल ही में आयोग के सभी नौ मा0 सदस्यों की नियुक्ति पूर्ण कर ली गई है, जिसके तहत आज श्रीमती फरजाना को मा0 उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त कर विधिवत् रूप से कार्यभार सौंपा गया।

कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत श्रीमती फरजाना ने माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एवं उत्तराखंड सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह गर्व की बात है कि पहली बार किसी मुस्लिम महिला को उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने इसे नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल बताया।

श्रीमती फरजाना ने संकल्प लिया कि वह “सबका साथ, सबका विकास” की भावना को आत्मसात करते हुए, विशेष रूप से महिलाओं के उत्थान और समाज में सौहार्दपूर्ण वातावरण को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर कार्य करती रहेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि वह उत्तराखंड को एक समावेशी और समरस समाज के रूप में विकसित करने के लिए समर्पित रहेंगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments