Wednesday, November 5, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डउत्तराखंड पंचायत चुनाव वरिष्ठ नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी कांग्रेस ने विस क्षेत्रों...

उत्तराखंड पंचायत चुनाव वरिष्ठ नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी कांग्रेस ने विस क्षेत्रों में नियुक्त किए प्रभारी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने उत्तराखंड प्रभारी कुमारी शैलजा की सिफारिश के बाद विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारियों की नियुक्त की है। इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र पुरोला में घनानंद नौटियाल, यमुनोत्री में विहारी लाल, गंगोत्री में धनीलाल शाह, बदरीनाथ में मनोज रावत, थराली में देवीदत्त कुनियाल, कर्णप्रयाग में डॉ. जीत राम, केदारनाथ में सुरेंद्र सिंह बिष्ट, रुद्रप्रयाग में जगमोहन भंडारी, घनसाली में विजय गुनसोला, देवप्रयाग में डॉ. प्रताप भंडारी, नरेंद्रनगर में महेंद्र सिंह नेगी, प्रतापनगर में विरेंद्र कंडारी, टिहरी में पूरन सिंह रावत, धनोल्टी में शांति प्रसाद भट्ट, चकराता में संजय किशोर, विकासनगर में डॉ. प्रदीप जोशी, सहसपुर में जगदीश धीमान, रायपुर में सुनील जायसवाल को प्रभारी बनाया गया।

इन्हें मिली जिम्मेदारी
मसूरी में हेमा पुरोहित, डोईवाला में सूरत सिंह नेगी, यमकेश्वर में राजेंद्र शाह, पौड़ी में नवीन जोशी, श्रीनगर में सुरेंद्र सिंह रावत, चौबट्टाखाल में जयेंद्र रमोला, लैंसडोन में सुनील नौटियाल, कोटद्वार में राजपाल खरोला, धारचूला में महेश डसीला, डीडीहाट में मनोज ओझा, पिथौरागढ़ में हरीश पनेरू, गंगोलीहाट में प्रदीप सिंह पाल, कपकोट में सुनील भंडारी, बागेश्वर में खजान चंद्र, द्वाराहाट में कैलाश पंत, सल्ट में महेश आर्य, रानीखेत में बसंत कुमार, सोमेश्वर में प्रशांत भैंसोड़ा, अल्मोड़ा में खुशहाल सिंह अधिकारी, जागेश्वर में हेमेश खर्कवाल, लोहाघाट में सुमित हृदयेश को प्रभारी बनाया गया। इसके अलावा चंपावत में आदेश सिंह चौहान, लालकुआं में नारायण सिंह बिष्ट, भीमताल में राजेंद्र बिष्ट, नैनीताल में पुष्कर नयाल, हल्द्वानी में अल्का पाल, कालाढूंगी में मयंक भट्ट, रामनगर में इंदु मान, जसपुर में जितेंद्र सरस्वती, काशीपुर में गुरजीत सिंह गित्ते, बाजपुर में प्रेमानंद महाजन, गदरपुर में नीरज तिवाडी़, रुद्रपुर में वरुण कपूर, किच्छा में सौरभ चिलाना, सितारगंज में संदीप सहगल, नानकमत्ता में मीना शर्मा, खटीमा विधानसभा में हरीश धामी को प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। धस्माना ने बताया कि पूर्व में घोषित जिला प्रभारियों के प्रभार में भी बदलाव किया गया है। जिसके तहत नैनीताल जिले में पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, टिहरी में विधायक विक्रम सिंह नेगी,रुद्रप्रयाग में मंत्री प्रसाद नैथानी, उत्तरकाशी में प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना को प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेश अध्यक्ष ने सभी जिला व विधानसभा प्रभारी अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में पंचायत चुनाव की तैयारियों व पार्टी समर्थित प्रत्याशी की जीत के लिए समन्वयक बनाएंगे।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments