Friday, November 7, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डदेशभर में उत्तराखंड का 23वां स्थान म्यूचुअल फंड में निवेश करने में...

देशभर में उत्तराखंड का 23वां स्थान म्यूचुअल फंड में निवेश करने में हल्द्वानी कुमाऊं में नंबर वन

तेजी से पैसा कमाने की चाहत में कुमाऊं के तीन जिलों में म्यूचुअल फंड में अच्छा पैसा निवेश हुआ है। उत्तराखंड में कुमाऊं में जहां हल्द्वानी पहले नंबर पर है तो रूद्रपुर, काशीपुर इसके पीछे-पीछे चल रहे हैं। गढ़वाल में देहरादून के बाद हरिद्वार दूसरा बड़ा जिला है जहां लोगों ने म्यूचुअल में पैसा लगाया है। म्यूचुअल फंड और शेयर बाजार में सबसे अधिक निवेश करने वाले राज्यों में महाराष्ट्र 60 फीसदी के साथ पहले नंबर पर है जबकि उत्तराखंड 23वें स्थान पर है।

दरअसल पढ़े-लिखे लोगों के पास तेजी से पैसे कमाने के कई तरीके होते हैं। लेकिन आम आदमी के पास न तो हुनर होता है और न ही उसे मौके मिल पाते हैं। ऐसे में आम आदमी के पास निवेश के लिए म्यूचुअल फंड एक बेस्ट विकल्प हो सकता है। दरअसल, म्यूचुअल फंड मैनेजर कई अच्छी कंपनियों में निवेशकों का पैसा निवेश करता है और उन्हें अच्छा रिटर्न दिलाता है।म्यूचुअल फंड विशेषज्ञ और कुमाऊं के सबसे बड़े म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर पंकज गुप्ता के अनुसार, भारत में मई 2014 तक एमएफ इंड्रस्ट्री में निवेश 10 लाख करोड़ था जो अगस्त 2017 में 20 लाख करोड़ पहुंच गया और दिसंबर 2024 में यह बढ़कर 69 लाख करोड़ तक पहुंच चुका है। कुमाऊं में अकेले हल्द्वानी में म्यूचुअल फंड में इनवेस्टमेंट 4450 करोड़ है।

बैंक एफडी से ज्यादा फायदेमंद है म्यूचुअल फंड में निवेश
म्यूचुअल फंड विशेषज्ञ और कुमाऊं के सबसे बड़े म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर पंकज गुप्ता के अनुसार म्यूचुअल फंड में निवेश बैंक एफडी से ज्यादा है। बैंक फेल होने की स्थिति में आपकी जमा पूंजी पर केवल पांच लाख तक का बीमा देता है भले ही आपके अकाउंट में 50 लाख रुपये क्यों ना जमा हों। अमेरिका और यूरोप के साथ भारत में भी बैंक फेल (दिवालिया) होते रहे हैं।बैंकों में उपभोक्ताओं का पैसा जमा तो हो रहा है लेकिन तेजी से ग्रो नहीं है जबकि म्यूचुअल फंड में थोड़े बहुत जोखिम के बाद भी अगर लंबे समय तक निवेश किया जाए तो बेहतर और आकर्षक रिटर्न मिलता है।

महत्वपूर्ण तथ्य-
कुमाऊं में इन्वेस्टरर्स की संख्या इस समय 123272 है।
कुमाऊं में म्यूचुअल फंड का कारोबार 6600 करोड़ का है।
कुमाऊं में वर्तमान में 517 म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर हैं।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments