Wednesday, November 5, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्ड26 मई को होगी उत्तराखंड राज्य की संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा

26 मई को होगी उत्तराखंड राज्य की संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा

श्रीदेव सुमन विवि प्रदेश के तीन विश्वविद्यालयों में संचालित होने वाले बीएड पाठ्यक्रम के लिए 26 मई को संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराएगा। प्रवेश परीक्षा में सफल छात्र श्रीदेव सुमन विवि, कुुमाऊं विवि नैनीताल और सोबन सिंह जीना विवि अल्मोड़ा एवं इन तीनों विश्वविद्यालयों से संबद्ध काॅलेजों में प्रवेश ले सकेंगे। प्रदेश में एक परीक्षा, एक प्रवेश, एक परिणाम योजना के तहत बीएड की प्रवेश परीक्षा कराए जाने की जिम्मेदारी श्रीदेव सुमन विवि को मिली है।

प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 26 अप्रैल से 15 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क जमा करने की आखिरी तिथि 16 मई है। आवेदन समर्थ पोर्टल पर किया जाएगा। बैठक में ऋषिकेश परिसर निदेशक प्रो. एमएस रावज, तीनों विश्वविद्यालयों के कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक, नोडल, संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा, विश्वविद्यालय समर्थ नोडल एवं राज्य समर्थ नोडल अधिकारी, डा. शैलेन्द्र कुमार सिंह शामिल रहे।

उत्तराखंड राज्य संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के आयोजन के लिए श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विवि के कुलपति प्रो. एनके जोशी की अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक हुई। कुलपति प्रो. जोशी ने कहा कि इन तीनों विश्वविद्यालयों से संबद्ध समस्त राजकीय, अशासकीय महाविद्यालयों, स्ववित्त पोषित शिक्षण संस्थानों में सत्र 2024-26 की प्रवेश परीक्षा 26 मई (रविवार) को गढ़वाल एवं कुमाऊं मंडल के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में कराई जाएगी।

तीनों विवि के समन्वय से बनेंगे परीक्षा केंद्र
कुलपति प्रो. जोशी ने बताया कि छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तीनों विश्वविद्यालय आपस में समन्वय स्थापित कर प्रवेश परीक्षा केंद्रों का निर्धारण करेंगे। प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारियां की जा रही हैं। कुलपति प्रो. जोशी ने बताया कि श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विवि छात्र नामांकन की दृष्टि से प्रदेश का अग्रणीय विवि है। विवि में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को सत्र 2022-23 से शुरू किया गया है। एनईपी द्वितीय बैच के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 6 मई से प्रस्तावित हैं। साथ ही अन्य आधारभूत एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम जो कि नाॅन एनईपी पाठ्यक्रम संचालित हैं उनकी परीक्षाएं भी 6 मई से प्रस्तावित हैं।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments