Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डएक स्वर्ण सहित सात और पदक जीते उत्तराखंड के शानदार प्रदर्शन की...

एक स्वर्ण सहित सात और पदक जीते उत्तराखंड के शानदार प्रदर्शन की चमक बरकरार

राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के शानदार प्रदर्शन की चमक रविवार को भी बरकरार रही। राज्य ने एक स्वर्ण सहित सात पदक जीतकर पदकों की बौछार की। जिससे राज्य राष्ट्रीय खेलों की पदक तालिका में सातवें स्थान पर बना है। राष्ट्रीय खेलों की मॉडर्न पेंटाथलान पुरुष वर्ग की व्यक्तिगत स्पर्धा में आदित्य नेगी ने स्वर्ण पदक जीता। मॉडर्न पेंटाथलान में टीम इवेंट में आदित्य नेगी ने रजत, कंचन नेगी ने रजत व ऋषभ मिंगवाल ने भी रजत पदक जीता। जबकि शूटिंग में आर्या त्यागी को कांस्य पदक मिला।पुरुष वर्ग के नेटबाल में उत्तराखंड की टीम को रजत व महिला वर्ग में कांस्य पदक मिला। पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड की टीम को हरियाणा से 74-71 से हार मिली। वहीं, महिला वर्ग में तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में तेलंगाना और उत्तराखंड का स्कोर 42-42 रहने पर दोनों टीमों को संयुक्त रूप से कांस्य पदक मिला।

उत्तराखंड को अब तक मिले पदक
राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड को अब तक 15 स्वर्ण सहित 69 पदक मिल चुके हैं। जिसमें राज्य के खिलाड़ियों का सबसे शानदार प्रदर्शन ताइक्वांडो, वुशु और बॉक्सिंग में रहा। ताइक्वांडो में राज्य के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण सहित 12 पदक जीते, बॉक्सिंग में तीन स्वर्ण सहित पांच और वुशु में एक स्वर्ण सहित 12 पदक जीते।

राष्ट्रीय खेलों में सर्विसेज की टीम शीर्ष पर
राष्ट्रीय खेलों में सर्विसेज की टीम 42 स्वर्ण सहित 71 पदक जीतकर शीर्ष पर है। जबकि कर्नाटक 31 स्वर्ण सहित 62 पदकों के साथ दूसरे और महाराष्ट्र 29 स्वर्ण सहित 118 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments