हल्द्वानी। ऑप्टिमम टेनिस एकेडमी चूनाखान बैलपड़ाव में आईटीएफ मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दिन के मुकाबले खेले गए। सोमवार को बारिश के चलते स्थगित हुए मैच मंगलवार को खेले जाएंगे। युगल स्पर्धा के 50 से अधिक आयुवर्ग में यूपी के अवनीश रस्तोगी व विजय वर्मा की जोड़ी ने उत्तराखंड के ललित बेलवाल व कंचन लोहनी हराकर फाइनल में प्रवेश किया।सिंगल इवेंट के 60 से अधिक आयु वर्ग में पुनीत गुप्ता ने हरीश प्रसाद, भरत लाल ने संजय परासर, एसएन वशिष्ठ ने गोपाल देव और यशपाल अरोरा ने अनिल कुमार को हराया। मेरठ के अमित सिंघल के चोटिल होने से दिल्ली के सिबू मैथ्यू क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए।
65+ में हाथी भूषण ने राम गोस्वामी को, अनिल निगम ने राजू, देवेंद्र सिंह रावत ने अनिल बहूखंडी और राजेंद्र सिंह मेहता ने हाथी भूषण को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।70+ में घनानंद जुयाल ने शिवाजी चमन और घनश्याम लाल साह ने विजय शर्मा को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहां ब्रिज मोहन सिंह बिष्ट, बसंत वल्लभ जोशी, राघवेन्द्र साह, मालिक शंकर दत्त सती, कंचन लोहनी, ललित बेलवाल आदि रहे।







