Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधलाखों की ठगी सस्ते दामों में कीमती लकड़ी खरीदने का लालच पड़ा...

लाखों की ठगी सस्ते दामों में कीमती लकड़ी खरीदने का लालच पड़ा मंहगा

रुड़की। हरिद्वार के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। कलियर में एक सख्त को कीमती लकड़ी सस्ते दामों में खरीदने का लालच मंहगा पड़ गया। कीमती लकड़ी बेचने के एवज में एक शख्स से लाखों रुपये की रकम ले ली गई और उसको लकड़ी नहीं दी गई। पुलिस ने इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर लकड़ी न देने और पैसा वापस न देने के मामले में एक नामजद समेत दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पिरान कलियर निवासी अफजाल नामक व्यक्ति ने कलियर थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि जमशेद नामक व्यक्ति रामपुर गांव का निवासी है। आरोप है कि जमशेद ने उसे फोन कर बताया कि उसके किसी परिचित के पास सागवान की कीमती लकड़ी है और अगर तुम्हे लकड़ी खरीदनी है तो मैं आपको दिला दूंगा। लेकिन उसके एवज में तुम्हें मुझे कमीशन के तौर पर 75 रुपये प्रति क्विंटल देने होंगे। जिस पर पीड़ित ने उसकी बात मान ली और लकड़ियां खरीदने के लिए तैयार हो गया। पीड़ित ने बताया कि फोन पर हुई बातचीत के बाद उसने लकड़ियों से भरी हुई गाड़ी की फोटो भी उसके मोबाइल पर भेजी गई और इसके बाद उसे पैसे डालने के लिए बोला गया।

जिस पर पीड़ित ने उसके बताए हुए नंबर पर 20 हजार रुपये फोन-पै कर दिए। इसके बाद पीड़ित ने पिरान कलियर में स्थित एसबीआई बैंक शाखा अपने बैंक खाता से 5 लाख 82 हजार रुपये की रकम पंजाब नेशनल बैंक शाखा गाजीपुर उत्तर प्रदेश में आरटीजीएस कर दिए। वहीं खाते में पैसा ट्रांसफर होने के बाद उसका फोन बंद आने लगा। इसके बाद पीड़ित ने जमशेद से संपर्क किया जिस पर उसने बताया कि अमरजीत और उसका साथी मुझे छोड़कर भाग गए हैं और फोन भी नहीं उठा रहे हैं। उसने कहा कि तुम्हारे पैसे और लकड़ी में लाकर दूंगा। लेकिन अब पैसा भी नहीं दे रहा। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। पिरान कलियर थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर जमशेद और दो अन्य लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया और मामले जांच पड़ताल की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments