नैनीताल। पर्यटक सीजन में नैनीताल में पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहा। सोमवार को पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने से मालरोड पर जाम लग गया। सोमवार को दोपहर तक पर्यटकों के पहुंचने पर वाहनों की कतार लग गई। हालांकि, तल्लीताल डांठ व मल्लीताल में पुलिस यातायात को व्यवस्थित करती रही, लेकिन मालरोड पर पुलिस की अनदेखी के चलते वाहनों की लंबी कतार लगी रही। सीओ सुमित पांडे ने बताया कि यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए भवाली रोड पर मस्जिद तिराहे से आने वाले पर्यटकों के वाहनों को रूसी बाईपास से नैनीताल भेजा जा रहा है। पर्यटकों के वाहनों को अस्थाई पार्किंग स्थलों में रोक शटल से नैनीताल भेजा जा रहा है।
पूरे दिन झील नौकाओं से पटी रही
नैनीताल। सोमवार को पूरे दिन पर्यटक झील में नौकायन करते नजर आए। वहीं सुबह से शाम तक मालरोड पर पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहा। मल्लीताल, पंतपार्क, भोटिया बाजार, चाट बाजार में पर्यटकों की भीड़ लगी रही। इधर नयना देवी मंदिर, गुरुद्वारा व हनुमान गढ़ी मंदिर में भी पर्यटक पहुंचे। पर्यटकों के नैनीताल पहुंचने से कारोबारियों ने अच्छा कारोबार किया।