Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डहल्द्वानी-भीमताल में रेंगती रही गाड़ियां जश्न मनाने के लिए पर्यटकों का आना...

हल्द्वानी-भीमताल में रेंगती रही गाड़ियां जश्न मनाने के लिए पर्यटकों का आना शुरू जाम में फंसे वाहन

नैनीताल में नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटकों का आना शुरू हो गया है। इस कारण जाम की स्थिति पैदा होने लगी है। रविवार को हल्द्वानी की मुख्य सड़कों पर कई बार रूक-रूककर जाम लगा। इससे स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को भी आफत झेलनी पड़ी।एक साल से अधिक समय में भी बरेली रोड का चौड़ीकरण नहीं हो पाया है। इस कारण सड़क पर जाम और विकराल रूप धारण कर रहा है। रविवार को रामपुर रोड, बरेली रोड, कालाढूंगी रोड, मुखानी चौराहे, लालडांठ, जेल रोड आदि सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ गया। इससे वाहन रेंगते रहे।कालाढूंगी स्टेट हाईवे से होकर हल्द्वानी आने वाले लोगों को कुसुमखेड़ा पर पहुंचते ही जाम का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सबसे अधिक खराब स्थिति मंगलपड़ाव से कोतवाली तक है। फुटपाथ पर अतिक्रमण कर फड़-ठेली लग रहे हैं।

सड़क पर वाहनों का दबाव बढ़ रहा है। सिंधी चौक के पास टेंपो व ई-रिक्शे प्रतिबंधित होने के बावजूद दौड़ रहे हैं। रोजाना लोगों व पर्यटकों को जाम का सामना करना पड़ रहा है। ट्रांसपोर्टनगर से दमकल विभाग की ओर जाने वाले मार्ग पर सुबह 11 बजे से लेकर साढ़े 11 बजे और शाम को तीन से चार बजे के बीच जाम लगा। इसी तरह जेल रोड पर एक बाइक सवार कार से टकरा गया। इससे सड़क पर लंबा जाम लग गया। कुसुमखेड़ा के पास जाम में वाहन रेंगते रहे।दोपहर 12 बजे काठगोदाम में रेलवे स्टेशन रोड के पास जाम रहा। एसपी (यातायात) जगदीश चंद ने बताया कि थर्टी फर्स्ट व नए साल को लेकर पर्यटक पहुंचने लगे हैं। वाहनों का दबाव बढ़ने से जाम रहा, लेकिन समय से जाम खुलवाकर यातायात को सुचारू करा दिया गया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments