Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डसड़क पर घंटों रेंगते रहे वाहन परेशान हुए सैलानी

सड़क पर घंटों रेंगते रहे वाहन परेशान हुए सैलानी

भीमताल/भवाली/गरमपानी (नैनीताल)। सैलानियों की आवाजाही बढ़ने से रविवार को भीमताल, भवाली, कैंची, खैरना और गरमपानी तक जाम लगा रहा। इससे यात्रियों और सैलानियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।पार्किंग के अभाव में सुबह से शाम तक जाम की समस्या बनी रही। सैलानियों को भवाली से कैंची तक पहुंचने में तीन घंटे से ज्यादा का समय लगा। कैंची धाम में बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की कतार शाम तक लगी रही। भीमताल, डांठ, मेहरागांव और नौकुचियाताल में भी सड़क किनारे वाहनों के खड़े होने से लगे जाम के कारण यात्री परेशान नजर आए। इधर, सैलानियों की आवाजाही से पर्यटन कारोबार अच्छा रहा। सैलानियों ने नौकायन, पैराग्लाइडिंग और जॉरबिंग का लुत्फ उठाया। इसके अलावा मुक्तेश्वर और रामगढ़ के पर्यटन स्थलों में भी सैलानियों की चहल पहल बनी रही। संवाद

सैलानियों से गुलजार रहा नैनीताल
नैनीताल। शहर रविवार को भी सैलानियों से गुलजार रहा। पर्यटन स्थलों पर सुबह से लेकर शाम तक खासी भीड़ जुटी। मॉलरोड समेत नगर के अधिकांश होटलों में दिन भर सैलानियों की आवाजाही बनी रही और अधिकांश पार्किंग स्थल वाहनों से पैक नजर आए। शनिवार सुबह से पर्यटकों का आना शुरू हो गया था, जो रविवार तक जारी रहा। नैनीताल पहुंचे सैलानियों ने मॉलरोड, तिब्बती भोटिया बाजार, पंत पार्क, स्नोव्यू, हनुमानगढ़ी, बारपत्थर, हिमालय दर्शन, चिड़ियाघर और केव गार्डन भ्रमण करते नजर आए। बड़ी संख्या में सैलानियों ने नैनीझील में नौका विहार किया जबकि घुड़सवारी के शौकीन बारापत्थर भी पहुंचे। सैलानियों की आवाजाही बढ़ने के बाद तल्लीताल और मल्लीताल स्थित पार्किंग स्थल भी वाहनों से पैक नजर आए। डीएसए मैदान की पार्किंग स्थल पैक होने के बाद यातायात पुलिस ने सैलानियों के वाहनों को मैट्रोपोल स्थित पार्किंग स्थल में पार्क कराया।। सैलानियों के वाहनों के कारण लोअर मॉलरोड, मल्लीताल स्थित रिक्शा स्टैंड और मस्जिद तिराहे के पास वाहन रेंगते दिखे, जिससे कई बार जाम के हालात भी रहे। मौके पर तैनात यातायात पुलिस को यातायात व्यवस्था को सुचारु करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments