हल्द्वानी में प्रकाश पर्व पर शहर का यातायात शनिवार को बदले रूट से चलेगा। सुबह 10 शहर में नगर कीर्तन निकलेगा और इसकी समाप्ति तक डायवर्जन प्लान लागू रहेगा।एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि नगर कीर्तन का रूट, रामलीला मैदान से शुरू होकर, ओके होटल तिराहा, रोडवेज, नैनीताल बैंक, एसडीएम तिराहा, तिकोनिया चौराहा, वर्कशॉप लाइन, रोडवेज पूर्वी से होकर ताज चौराहा, मीरा मार्ग, सिंधी चौराहा होकर वापस रामलीला मैदान आएगा। नगर कीर्तन का मार्ग ओके होटल तिराहा से तिकोनिया चौराहा व सिंधी चौराहा से ओके होटल तिराहा तक सड़क के दाहिने ओर होगा। कीर्तन यात्रा के दौरान अति आवश्यक सेवा वाले वाहन बाएं मार्ग का प्रयोग करेंगे। रोडवेज बसों को डायवर्जन प्लान के हिसाब से चलना होगा।
यूपी की बसें टीपी नगर तिराहे तक ही आएंगी
रामपुर रोड, बरेली रोड, कालाढूंगी रोड से आने वाली बसें शोभा यात्रा के दौरान टीपी नगर तिराहा, होंडा शोरूम तिराहा और लालडांठ तिराहे पर रोकी जाएंगी। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान की परिवहन बसें नगर कीर्तन समाप्ति तक टीपी नगर तिराहा व होंडा शोरूम तिराहा तक ही आएंगी।
पर्वतीय क्षेत्र की बसें वाया गौलापार स्टेशन पहुंचेंगी
पर्वतीय क्षेत्र से आने वालीं सभी बसें यात्रा के दौरान नरीमन तिराहा से गौलापार, तीनपानी तिराहा, सिंधी चौराहा से होकर रोडवेज स्टेशन आएंगी। जब यात्रा तिकोनिया चौराहा से वर्कशॉप लाईन में होगी तब यह बसें तिकोनिया चौराहा से नैनीताल बैंक से रोडवेज आएंगी। यात्रा के दौरान रामपुर या बरेली की ओर जाने वाली बसें पूर्वी गेट से ताज चौराहा, गौलापुल होकर जाएंगी। इंटरसिटी बसें नगर कीर्तन समाप्ति तक होंडा शोरूम तिराहा से संचालित होंगी। सिडकुल की बसें आरटीओ रोड का प्रयोग करेंगी। काठगोदाम वाली बसें नरीमन व गौला बाईपास का प्रयोग करेंगी।
छोटे वाहनों का डायवर्जन
पर्वतीय क्षेत्र से रामपुर, रुद्रपुर, बरेली, किच्छा और चोरगलिया जाने वाले छोटे वाहन गौलापार बाईपास का प्रयोग करेंगे। कालाढूंगी रोड को जाने वाले वाहन वाया कॉलटैक्स, हाईडिल तिराहे से जाएंगे। काठगोदाम से शहर आने वाले छोटे वाहन महारानी होटल तिराहे से डायवर्ट होकर सरस्वती रेस्टोरेंट तिराहे से दोनहरिया तिराहा होते हुए चलेंगे। रामपुर रोड की तरफ से पर्वतीय क्षेत्र जाने वाले छोटे वाहन गन्ना सेंटर, शीतल होटल तिराहे से डायवर्ट होकर तीनपानी फ्लाईओवर, गौलापार रोड का प्रयोग करेंगे। कुछ वाहनों को पंचायतघर तिराहे से डायवर्ट कर आरटीओ रोड से भेजा जाएगा। आईटीआई तिराहा से मुखानी होकर भी छोटे वाहन भेजे जाएंगे। बरेली रोड के छोटे वाहन नरीमन होकर जाएंगे।







