नैनीताल। पटवाडांगर-कलौन दांगड़ (चोपड़ा) मार्ग पर जल्द ही वाहन दौड़ने लगेंगे। शासन से सात करोड़ 35 लाख मिलने के बाद लोनिवि ने मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है। पटवाडांगर-कलौन दांगड़ के बीच वन विभाग ने वर्षों पहले कच्चे मार्ग का निर्माण किया था लेकिन कई वर्षों तक सड़क पर आवाजाही नहीं होने से यह सड़क जर्जर हो गई थी। इस कारण इस मार्ग से लोगों का आवागमन मुश्किल हो गया था। मार्ग को पक्का बनाने के लिए लोनिवि ने 5.8 किमी लंबे मार्ग के डामरीकरण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा था। शासन ने इसके लिए 7 करोड़ 35 लाख 22 हजार रुपये स्वीकृत किए थे। टेंडर प्रक्रिया के बाद अब विभाग ने सड़क पर समतलीकरण, कटिंग व कलमठ निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है। सड़क बनने के बाद बल्दियाखान से ज्योलीकोट तक के लिए यह सड़क बाइपास के रूप में भी काम करेगी। बरसात के दौरान कई बार बल्दियाखान और ज्योलीकोट के बीच मलबा आने पर इस रोड से आवाजाही की जा सकेगी। लोनिवि के अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना ने बताया कि कार्य शुरू कर दिया गया है। मार्च तक सड़क के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है।
पटवाडांगर- कलौन दांगड़ मार्ग पर जल्द दौड़ेंगे वाहन
RELATED ARTICLES







