रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र में एक दुकानदार ने पड़ोसी दुकानदार को तलवार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने मोबाइल से घटना का वीडियो बना लिया जो कि वायरल हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। ईश्वर काॅलोनी निवासी हरीश मदान ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि उनकी घर पर ही दुकान है। उनकी दुकान के सामने गुरचरन सिंह की खालसा इलेक्ट्रानिक की दुकान है। छह जुलाई को वे अपनी दुकान में ग्राहकों के साथ व्यस्त थे। इसी बीच अकारण गुरचरन सिंह गालीगलौज करता हुआ हाथ में तलवार पकड़े उनकी दुकान की ओर बढ़ा और जान से मारने की धमकी देने लगा। जब लोगों ने उसे समझाया तो वह अपनी दुकान की तरफ चला गया। उन्होंने अपने मोबाइल से घटना की रिकार्डिंग की है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इधर इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें आरोपी तलवार दिखाते हुए गालीगलौज कर रहा है।
तलवार दिखाकर धमकाने का वीडियो वायरल केस दर्ज
RELATED ARTICLES