Friday, January 16, 2026
advertisement
Homeउत्तराखण्डविकासनगर और रायपुर की टीम बनी चैंपियन

विकासनगर और रायपुर की टीम बनी चैंपियन

युवा कल्याण विभाग व शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित जनपदीय सांसद चैंपियनशिप ट्रॉफी के दूसरे दिन विभिन्न स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया। अंडर-14 बालिका खो-खो प्रतियोगिता विकासनगर और बालक वर्ग में रायपुर ने पहला स्थान हासिल कर चैंपियनशिप अपने नाम की।परेड मैदान के न्यू मल्टीपरपज हॉल में चल रही प्रतियोगिता के दौरान अंडर-14 व अंडर-14 वर्ग की कई खेल स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया। अंडर-14 बालिका खो-खो प्रतियोगिता का फाइनल मैच विधानसभा रायपुर व विकासनगर के मध्य खेला गया। इसमें विकासनगर की टीम ने 5-2 से जीत दर्ज कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि तीसरे स्थान के लिए विधानसभा चकराता व मसूरी के मध्य खेले गए मुकाबले में मसूरी ने 4-2 से जीत अपने नाम की। 14 बालक वर्ग में चकराता की टीम ने दूसरा व सहसपुर की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। अंडर-19 बालिका रिले दौड़ में इकरा, सहाना, सलोनी व सानिया वाली सहसपुर की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि सताक्षी, मनीषा, रितिका व सृष्टि ठाकुर वाली रायपुर की टीम दूसरे स्थान पर रही।

वहीं, बालिका 3000 मीटर दौड़़ में विकासनगर की नीलम ने जीत दर्ज की। जबकि राजपुर की वैष्णवी दूसरे व चकराता की तन्नु तीसरे स्थान पर रही। बालक वर्ग की 5000 मीटर दौड़ में रायपुर के आकाश कुमार जीते और राजपुर के रोहित दूसरे व चकराता के जयवीर तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा अंडर-14 बालक वालीबाल प्रतियोगिता में सहसपुर की टीम जीती। इस मौके पर विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देते हुए राज्यसभा सांसद डाॅ. नरेश बंसल ने कहा, केंद्र और प्रदेश की सरकार ने खेल-अनुकूल नीतियां अपनाई हैं। जिसकी वजह से छोटे शहरों के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है। कहा, सरकार-2030 गुजरात में होने वाले कॉमनवेल्थ खेलों के आयोजन के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। साथ ही भारत में अन्य विश्व स्तरीय खेलों के आयोजन के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से ग्रामीण अंचल की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है। इस मौके पर विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments