Saturday, January 17, 2026
advertisement
Homeउत्तराखण्डग्रामीण और राहगीरों में दहशत यूपी-उत्तराखंड के बॉर्डर पर हाईवे किनारे बैठा...

ग्रामीण और राहगीरों में दहशत यूपी-उत्तराखंड के बॉर्डर पर हाईवे किनारे बैठा दिखा तेंदुआ

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर स्थित नारसन कस्बे में हड़कंप मच गया। हाईवे किनारे एक तेंदुए के देखे जाने की खबर सामने आई। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इससे क्षेत्र के ग्रामीणों और राहगीरों में दहशत का माहौल बना हुआ है।बृहस्पतिवार देर रात नारसन बॉर्डर के पास हाईवे किनारे लगे बांस के पेड़ों में एक राहगीर की नजर पड़ी। जब उसने ध्यान से देखा तो पेड़ों के बीच एक तेंदुआ बैठा हुआ था। राहगीर के शोर मचाने पर अन्य लोग भी वहां एकत्र हो गए। जैसे ही कुछ लोगों ने अपनी बाइक की लाइट का फोकस पेड़ों की ओर किया, रोशनी पड़ते ही तेंदुआ वहां खेतों की ओर भाग गया।

इस दौरान वहां मौजूद कुछ युवकों ने तेंदुए का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया जो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद से ही नारसन कस्बे और आसपास के ग्रामीण इलाकों में डर का माहौल बना हुआ है।रात के समय हाईवे से गुजरने वाले दोपहिया वाहन चालक भी डर के साए में आवाजाही कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ रिहायशी इलाके के बेहद करीब देखा गया है। इससे पशुपालकों और बच्चों को लेकर चिंता बढ़ गई है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments