Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डजान जोखिम में डालकर ग्रामीण कर रहे आवाजाही टोंस नदी पर बना...

जान जोखिम में डालकर ग्रामीण कर रहे आवाजाही टोंस नदी पर बना खुनिगाड़ झूला पुल की हालत खस्ता

उत्तरकाशी। मोरी के आराकोट बंगाण क्षेत्र के ग्राम पंचायत थली व सरास भुटोत्रा-ओगमेर-बिजोती तीन गांवों की आवाजाही के लिए टोंस नदी पर बना खुनिगाड़ झूला पुल जर्जर हालत में है। ग्रामीण जान जोखिम में डालकर पुल से आवाजाही करने को मजबूर हैं। पुल की स्थिति को देखते हुए कभी भी बड़ा हादसा घटित होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। मोरी त्यूणी मोटर मार्ग पर खुनिगाड़ के पास ग्राम पंचायत थली के भुटोत्रा-ओगमेर व बिजोति तीन गांवों की आवाजाही को टौंस नदी पर लगभग छह दशक पूर्व 32 मीटर स्पान झूला बनाया गया। जिससे तीन गांवों के ग्रामीणों का आना-जाना व खच्चरों से सामान व राशन गांव पहुंचाया जाता है। किंतु वर्तमान हालात में पुल जर्जर बना हुआ है। लोग स्वयं ही तख्ते बिच्छा जान जोखिम में डालकर आवाजाही एवं खच्चरों से सामान ढोने को मजबूर हैं। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता मनमोहन चौहान ने बताया कि खूनिगाड़ झूला पुल से भुटोत्रा-ओगमेर, बिजोति तीन गांवों की आवाजाही व खच्चरों से रोजमर्रा का सामना ले जाने का मुख्य पैदल पुल मार्ग है। जिसकी हालत अब खस्ताहल है व पुल से आते जाते समय कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. तहसील के माध्यम से भी कार्यदायी संस्था लोनिवि व सीएम को भी ज्ञापन भेजा गया है।

दूसरी ओर लोनिवि के सहायक अभियंता सुमित शर्मा का कहना है कि टौंस नदी पर बने खुनिगाड़ पैदल झूला पुल की जर्जर स्थिति के मरम्मत कार्य की डीपीआर साल 2020 को शासन को भेजी गई, आपदा न्यूनीकरण अंतर्गत भी पुल मरम्मत को बजट के लिए जिलाधिकारी को भी पत्र लिखा गया है। बजट मिलते ही जर्जर पुल का मरम्मत कार्य करा दिया जाएगा। निशानी सांद्रा पुल के हालत भी जर्जर राजशाही के समय बंगाण क्षेत्र के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाले 122 वर्ष पूर्व टौंस नदी पर बने सांद्रा झूला पुल भी तकरीबन खस्ताहाल हाल में है। सांद्रा झूला पुल से भी सल्ला, मोताड सांद्रा, पीतडी,सरास व बागी एवं देई 7 गांव की पैदल आवाजाही हैं। साल 2012 में टौंस वन प्रभाग ने झूला पूल के तख्खते बदल कर मरम्मत कार्य तो किया पर 122 वर्ष पूरानें पुल की तारों पर अब जंग लग कर जर्जर हालत में है। वन प्रभाग के अधिकारियों ने पुल की जर्जर हालत के चलते पूर्व में एक दो बार ग्रामीणों की आवाजाही रोकने की कोशिश की। किंतु पैदल आवाजाही का एकमात्र रास्ता होने से विभाग भी रोकने में असर्मथ है। क्या कहते अधिकारी उत्तरकाशी डीएफओ डीपी बलूनी ने कहा कि सांद्रा पैदल झूला पुल सौ वर्ष से भी अधिक पुराना है। कई बार पुल के तख्ते बदल कर मरम्मत कार्य भी किया गया है। पुल के तारों में जंग व जर्जर हालत हो गई है। शासन को रिपोर्ट भेजी गई है। पूर्व में आवाजाही भी रोकी गई, ग्रामीणों के पैदल आने जाने का एकमात्र रास्ता भी है। आने वाले दिनों दिनों में पुल की जर्जर स्थिति को देखते आवाजाही बंद करवानी पड़ेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments