हल्द्वानी। प्रशासन की ओर से दमुवाढूंगा क्षेत्र में खाली भूखंडों पर सरकारी भूमि के बोर्ड लगाने से लोगों में भय और आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अनिश्चितता और तनाव बढ़ रहा है। इसी मुद्दे को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने पूर्व प्रधान महेश जोशी के नेतृत्व में विधायक बंशीधर भगत से भेंट कर दमुवाढूंगा को राजस्व गांव घोषित कराने की मांग की।ग्रामीणों ने कहा कि वर्ष 2024 में मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी क्षेत्र का स्वामित्व योजना के तहत सर्वे और अभिलेख संक्रियाएं अब तक शुरू नहीं हुई हैं। उपर से जिला प्रशासन सरकारी जमीन को अपने कब्जे में ले रहा है। इससे ग्रामीणों में अपनी जमीन और घर छिनने का डर पैदा हो गया है।
ग्रामीणों ने विधायक से कहा दमुवाढूंगा क्षेत्र के लिए पूर्व में जारी अधिसूचना में स्पष्ट है कि 578 एकड़ क्षेत्रफल में अवैध कब्जाधारियों को नियमित किया जाए। इस पर विधायक भगत ने दूरभाष पर सचिव राजस्व सुरेंद्र नारायण पांडे से बात कर ग्रामीणों की समस्या को हल कराने को कहा। भगत ने कहा कि बुधवार को वह स्वयं देहरादून जाकर इस मुद्दे पर राजस्व परिषद के अध्यक्ष और सचिव से मिलेंगे। इस दौरान विजय कुमार पप्पू, मुन्नी बिष्ट, प्रकाश चंद्र तिवारी, नवीन जोशी, गोपाल जोशी, पान सिंह नेगी, चंदन बिष्ट, पनराम, हरीश सिंह गौरा आदि रहे।







