लालकुआं/भीमताल। विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के संबंध में क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री सतपाल महाराज से देहरादून स्थित आवास पर मुलाकात की। लोगों ने लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में आंतरिक मार्गों की जर्जर स्थिति पर गंभीर चिंता जताई। बरसात के बाद कई गांवों की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। देवेंद्र बिष्ट ने आंतरिक मार्गों को शीघ्र गड्ढामुक्त कराने की मांग की। भीमताल की ग्राम पंचायत अलचौना के तोक ताड़ा गांव के ग्रामीण सड़क के गड्ढों से परेशान हैं। ग्रामीण सरकार और प्रशासन से सड़क पर डामरीकरण की मांग करते आ रहे हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। क्षेत्र के प्रगतिशील किसान आनंदमणि भट्ट ने बताया कि अलचौना से ताड़ा को जाने वाली सड़क की हालत बेहद खराब है। उन्होंने कहा कि कई बार दोपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो गए हैं। उन्होंने डामरीकरण की मांग उठाई है।
आंतरिक सड़कों को गड्ढामुक्त कराने के लिए मंत्री से मिले ग्रामीण
RELATED ARTICLES







